Question: आदिकाल के नामकरण की समस्या पर प्रकाश डालिए ?
Answer: आदिकाल के नामकरण की समस्या पर प्रकाश डालते हुए अनेक कवियों ने अपने मत इस प्रकार प्रस्तुत किये —
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल जी ने 12 रचनाओं को आधार – रूप में प्रस्तुत करते हुए “वीरगाथा काल” नाम स्वीकारा था। डॉ. ग्रियर्सन ने इसे ‘चारण – काल‘ मिश्र – बन्धुओ ने ‘प्रारम्भिक काल‘ आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी और डॉ. रसाल ने ‘आदिकाल‘ डॉ. रामकुमार वर्मा ने ‘सन्धिकाल‘ एवं ‘चारणकाल‘ राहुल जी में ‘सिध्द – सामन्त – काल‘ तथा आचार्य विश्वनाथप्रसाद मिश्रा ने इसे ‘वीरकाल‘ कहा।