Contact Style About

निम्नलिखित में से कौन सा सामासिक युग्म सही हैं?

By ATUL

Question. निम्नलिखित में से कौन सा सामासिक युग्म सही हैं?

(A) बेमिसाल – द्वंद्व समास

(B) दुरात्मा – द्विगु समास

(C) कर्महीन – तत्पुरुष

(D) चुतुरानन – अव्ययीभाव समास

Answer: कर्महीन – तत्पुरुष

Additional information hindi

समास किसे कहते हैं?

समास का शाब्दिक अर्थ संक्षेप होता है। जब दो या दो से अधिक पदों की विभक्ति अथवा योजक पदों को हटाकर एक संक्षिप्त पद बनाया जाता है तो उस संक्षिप्त पद को ही समास कहा जाता है। 

जैसे – (1) घोड़ा युक्त गाड़ी = घोड़ागाड़ी, (2) दही में पड़ा हुआ बड़ा = दहीबड़ा

समास में दोनों पदों को क्रमश: पूर्वपद तथा उत्तरपद कहते हैं। उपर्युक्त उदाहरण में दही तथा घोड़ा पूर्वपद है और गाड़ी और बड़ा उत्तरपद है।

यह भी पढ़े: संधि और समास में अंतर लिखिए

About the author

coming soon

Leave a Comment