विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है और विश्व ओजोन दिवस की थीम, इतिहास और लक्ष्य

हर साल 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाया हैं। विश्व ओजोन दिवस (Vishwa Ozone Divas) को ही विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस भी कहते हैं। विश्व ओजोन दिवस को अंग्रेजी में World Ozone Day भी कहते हैं।

विश्व ओजोन दिवस
Photo by twitter

विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है | Oozone Divas Kab Manaya Jata Hai

विश्व ओजोन दिवस हर साल 16 सितंबर को मनाया जाता हैं। और विश्व ओजोन दिवस पहली बार 16 सितंबर 1995 को मनाया गया।

इतिहास

कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर (Montreal City) में 16 सितम्बर 1987 को विश्व ओज़ोन को ओज़ोन छिद्र को लेकर चिन्ता के निवारण के लिए बैठक हुई जिसमें 31 देशों ने भाग लिया। इस बैठक को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol) नाम दिया गया।

ओजोन दिवस मनाने का उद्देश्य

ओजोन परत के बारे में जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करना हैं

लक्ष्य

वर्ष 2050 तक ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले सभी रसायनों पर नियंत्रण करना है।

ओजोन गैस क्या होती है?

ओजोन गैस हल्के नीले रंग की गैस होती है जो आक्सीजन के तीन परमाणुओं (O3) का यौगिक है।

ओजोन परत के बारे

  • यह धरातल से 10 किलोमीटर से 50 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच पाई जाती है। यह गैस सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों के लिए एक अच्छे फिल्टर का काम करती है।
  • ओज़ोन परत समताप मंडल में पाई जाती है।
  • ओजोन की परत की खोज 1913 में फ्रांस के भौतिकविदों फैबरी चार्ल्स और हेनरी बुसोन ने की थी ।
  • ओजोन परत की मोटाई मापने की इकाई डॉब्सन है।
  • ओजोन परत में सर्वाधिक छिद्र सितंबर अक्टूबर महीने में होती हैं।
  • ओजोन परत का क्षरण CFC, हेलॉन, मिथाइल क्लोराइड, मिथाइल ब्रोमाइड आदि गैस से होती हैं।

थीम (Theme)

वर्षहिंदी मेंअंग्रेजी में
2022पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करने वाला वैश्विक सहयोगGlobal Cooperation Protecting life on Earth
2023मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करनाMontreal Protocol: Fixing the Ozone Layer and Reducing Climate Change
2024मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: जलवायु कार्रवाइयों को आगे बढ़ाना।Montreal Protocol: Advancing Climate Actions.

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

Leave a Comment