विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस विश्व भर में हर साल 21 जून को मनाया जाता है | विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day) पहली बार 21 जून को मनाया गया था |
विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस – World Hydrography Day in Hindi
विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस हर साल विश्व भर में 21 जून को मनाया जाता है | इसकी प्रस्ताव 2005 में रखा गया था | लेकिन विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस शुरुआत 21 जून 2006 में हुआ था |
उद्देश्य
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर IHO (अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन) के कार्यो की और लोगो का ध्यान आकर्षित करना है | यह समुद्री पर्यावरण की रक्षा के लिए देशों से मिलकर काम करने और दुनिया भर में सुरक्षित अन्तर्राष्ट्रीय नेविगेशन की तलाश करने के लिए भी मनाया जाता है |
अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन – IHO
- स्थापना – 1921
- मुख्यालय – मोनाको
FAQs
Ans: विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस विश्व भर में हर साल 21 जून को मनाया जाता है
Ans: 21 जून 1921
Ans: विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस पहली बार 21 जून 2006 को मनाया गया था।
इन्हें भी पढ़ें,