साहित्यिक परिचय में क्या होता है अथवा किसका उल्लेख होता है

Question: साहित्यिक परिचय में क्या होता है अथवा किसका उल्लेख होता है ?

Answer: साहित्यिक परिचय में लेखक के साहित्य से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेश अथवा उल्लेख होता है। कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित इस प्रकार है जैसे –

  1. लेखक ने कौन – कौन सी कृतिओं अथवा रचनाओं की रचना की है।
  2. लेखक को कौन – कौन सी उपाधियों से सम्मानित किया गया है।
  3. लेखक ने कौन – कौन सी पत्रिका का सम्पादन किया है।
  4. लेखक को साहित्य के किस क्षेत्र में सर्वाधिक व्याति प्राप्त हुई है।
  5. लेखक ने किसी सभा या स्कूल के किस पद पर कार्यरत हुए साहित्य के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान किस प्रकार दिया आदि बातों का उल्लेख साहित्यिक परिचय में किया जाता है।

यह भी देखें,

Leave a Comment