आप हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास किसे मानते है और क्यों ? स्पष्ट कीजिए

Question: आप हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास किसे मानते है और क्यों ? स्पष्ट कीजिए

Answer: सर जार्ज ग्रियर्सन का अग्रेजी में लिखा गया ‘माडर्न वर्नाक्युलर लिटरेचर ऑफ हिन्दुस्तान‘ का हिंदी अनुवाद डॉ. किशोरीलाल गुप्त ने किया और इसे हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास माना । परन्तु डॉ. रामचंद्र शुक्ल ने इसके सहित अन्य सभी ग्रंथो को ‘कविवृत्त – संग्रह‘ कहकर सही परिचय दिया और 1929-30 में हिंदी साहित्य का इतिहास लिखा। यही सच्चे अर्थो में हिंदी का प्रथम सुव्यवस्थित और क्रमबद्ध इतिहास है।

Leave a Comment