26 January Speech In Hindi and English| गणतंत्र दिवस पर भाषण

Posted on

26 January Speech In Hindi | गणतंत्र दिवस पर भाषण | Republic Day Speech Hindi

आदरणीय प्रधानाचार्य सभी शीक्षकगण तथा अभिभावकों और सहपाठियों को मेरा नमस्कार।

मैं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। मेरा नाम ………… है। मैं कक्षा ………… में अध्ययन करता हूँ।

हम सभी आज 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) मनाने के लिए इकठ्ठे हुए है। गणतंत्र दिवस के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था तथा 26 जनवरी 1950 को हमारा देश एक गणतंत्र देश बन गया। भारत का संविधान एक लिखित संविधान है। तथा भारत देश के संविधान को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने लिखा है।

हमारे संविधान को बनाने में कुल 2 साल 11 महीने 18 दिन लगे थे। 26 जनवरी 1950 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने गवर्नमेंट हाउस के दरबार हाॅल में भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। हमारे लिए सबसे खुशी की बात तो यह है कि 26 जनवरी (26 January) को सभी जाति एवं वर्ग के लोग एक साथ होकर यह पर्व मनाते हैं।

आज के दिन राष्ट्रपति जी तिरंगा फहराते हैं आज के दिन स्वतंत्रता सेनानियो को याद करना बेहद जरूरी है उन्हीं सब के बदौलत आज हम सब आजाद हैं। हमारे देश के महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, लाल बहादुर शास्त्री और अनेक देशभक्तों ने ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया और अपनी जान की कुर्बानी देकर हमें आजादी दिलाई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया जाता है और फिर राष्ट्रगान गाया जाता है। और 21 तोपों की सलामी दी जाती है। तथा इसी दिन अशोक चक्र और कीर्ति चक्र जैसे पुरस्कार दिये जाते हैं 26 जनवरी 2024 को हम 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं तथा हम सभी मिलकर यह प्रतिज्ञा करते हैं कि इसी तरह हम, सभी अपने देश की एकता अखंडता को बनाए रखगें तथा अपने देश का विकास करेगे।

अतः हम अपनी वाणी को विराम देते हैं।

आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं।
तीन रंगों में रंग तिरंगा
अपनी यही पहचान है।

26 January Speech In Hindi

26 January Speech In English | Speech on Republic Day | Republic Day Speech English

Respected Principal, I greet to all the teachers and parents and classmates.

I congratulate all of you whole heartedly. My name is……….. and I study in class………….

We all have gathered today to celebrate 26 January (Republic Day). The constitution of our country came into force on 26 January 1950 amd our country became a republic country. The Constitution of India is world’s largest written constitution. And the constitution of India is written by Babasaheb Bhimrao Ambedkar.

It took a total of 2 years 11 months 18 days to complete our constitution. On 26 January 1950, Dr. Rajendra Prasad was sworn in as the first President of India in the Durbar Hall of Government House. The happiest thing for us is that on January 26, the people of all castes and classes celebrate this festival together.

On this day, the President hoists the Tiranga, on this day it is very important to remember the freedom fighters, because all of us became free today. Great leaders and freedom fighters of our country like Subhash Chandra Bose, Mahatma Gandhi, Bhagat Singh, Chandrashekhar Azad, Lala Lajpat Rai, Lal Bahadur Shastri and many other patriots fought against the British rule and gave us freedom by sacrificing their lives.

On the occasion of Republic Day, the Tiranga is hoisted and then the national anthem is sung. And 21 gun salute is given. And on this day awards like Ashok Chakra and Kirti Chakra are given, on 26 January 2024 we are going to celebrate 75th Republic Day and we all together take a pledge that in this way we all will maintain the unity and integrity of our country.

we pause our speech with these words-

aan desh kee shaan desh kee
desh kee ham santaan hain.
teen rangon mein rang tiranga
apanee yahee pahachaan hai.

26 January Speech In Hindi (गणतंत्र दिवस पर भाषण) और 26 January Speech In English अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें,

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।

Tags:

sports

Leave a Comment