Contact Style About

आ उपसर्ग से शब्द (Aa Upsarg se Shabd)

By ATUL

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आ उपसर्ग से मिलकर बनने वाले महत्वपूर्ण उपसर्ग शब्द यानी शब्दों के बारे में बात करने वाले हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

आ उपसर्ग का अर्थ - तक, समेत या सीमा होता है।

चलिए अब हम जानते हैं की उपसर्ग किसे कहते हैं और उपसर्ग से बनने वाले महत्वपूर्ण उपसर्ग शब्द क्या-क्या होते हैं।

उपसर्ग किसे कहते हैं

जिसका स्वतंत्र प्रयोग न होता हो और जिसे किसी शब्द से पहले, अर्थ सम्बन्धी विशेषता लाने के लिए जोड़ा जाता है तो उस वर्ण समूह को उपसर्ग कहते है।

आ उपसर्ग से शब्द (Aa Upsarg se Shabd)

आ उपसर्ग से मिलकर बनने वाले महत्वपूर्ण शब्दों की सूची यहाँ नीचे दी गई है:

  • आजीवन
  • आकर्षण
  • आयात
  • आमरण
  • आगमन
  • आरक्षण
  • आक्रमण
  • आदि
  • आवास
  • आध्यात्मिक
  • आवश्यक
  • आवाज
  • आवारा
  • आलम
  • आजकल
  • आजन्म
  • आभार
  • आभूषण
  • आर्थिक
  • आभरण

इन्हें भी पढ़ें,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

About the author

coming soon

Leave a Comment