आ उपसर्ग से शब्द (Aa Upsarg se Shabd)

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आ उपसर्ग से मिलकर बनने वाले महत्वपूर्ण उपसर्ग शब्द यानी शब्दों के बारे में बात करने वाले हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

आ उपसर्ग का अर्थ - तक, समेत या सीमा होता है।

चलिए अब हम जानते हैं की उपसर्ग किसे कहते हैं और उपसर्ग से बनने वाले महत्वपूर्ण उपसर्ग शब्द क्या-क्या होते हैं।

उपसर्ग किसे कहते हैं

जिसका स्वतंत्र प्रयोग न होता हो और जिसे किसी शब्द से पहले, अर्थ सम्बन्धी विशेषता लाने के लिए जोड़ा जाता है तो उस वर्ण समूह को उपसर्ग कहते है।

आ उपसर्ग से शब्द (Aa Upsarg se Shabd)

आ उपसर्ग से मिलकर बनने वाले महत्वपूर्ण शब्दों की सूची यहाँ नीचे दी गई है:

  • आजीवन
  • आकर्षण
  • आयात
  • आमरण
  • आगमन
  • आरक्षण
  • आक्रमण
  • आदि
  • आवास
  • आध्यात्मिक
  • आवश्यक
  • आवाज
  • आवारा
  • आलम
  • आजकल
  • आजन्म
  • आभार
  • आभूषण
  • आर्थिक
  • आभरण

इन्हें भी पढ़ें,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

Leave a Comment