अदिश राशि किसे कहते हैं
जिन भौतिक राशियों को पूर्णतया व्यक्त करने के लिए परिमाण की आवश्यकता होती है, दिशा की नहीं, अदिश राशि कहलाती है। अदिश राशि को अग्रेजी में स्केलर क्वांटिटी (Scalar Quantity) कहते हैं।
अदिश राशि के उदाहरण: समय, दूरी, आयतन, घनत्व, द्रव्यमान, ताप, चाल, कार्य, ऊर्जा, विद्युत विभव तथा विद्युत धारा अदिश राशियां हैं। इनका केवल परिमाण होता है, इनकी कोई दिशा नहीं होती है।
यह भी पढ़ें,