Contact Style About

अदिश राशि किसे कहते हैं? उदाहरण देकर समझाइए|

By ATUL

अदिश राशि किसे कहते हैं

जिन भौतिक राशियों को पूर्णतया व्यक्त करने के लिए परिमाण की आवश्यकता होती है, दिशा की नहीं, अदिश राशि कहलाती है। अदिश राशि को अग्रेजी में स्केलर क्वांटिटी (Scalar Quantity) कहते हैं।

अदिश राशि के उदाहरण: समय, दूरी, आयतन, घनत्व, द्रव्यमान, ताप, चाल, कार्य, ऊर्जा, विद्युत विभव तथा विद्युत धारा अदिश राशियां हैं। इनका केवल परिमाण होता है, इनकी कोई दिशा नहीं होती है।

यह भी पढ़ें,

About the author

coming soon

Leave a Comment