आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे विंडोज 10 में मंगल फॉन्ट कैसे इनस्टॉल करे। तो चलिए जानते है How To Install Mangal Font In Windows 10 Step By Step. मंगल हिंदी फॉन्ट (Mangal Hindi Typing) और Kruti Dev हिंदी टाइपिंग के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है | मंगल हिंदी फॉण्ट और Kruti Dev Hindi font पर लगभग भारत के सभी परीक्षाओं में Hindi typing का Test लिया जाता है।
Mangal font hindi typing पर हमें पहले से ही एक लेख लिखा है Mangal Hindi Font Keyboard Key and Alt Key Code – Mangal Font Hindi Typing आप इसे जरुर पढ़ें ताकि आप hindi typing mangal font पर कर सकें।
How To Install Mangal Font In Windows 10
सबसे पहले आप कीबोर्ड का Windows key दबाएँ और फिर “Settings” पर क्लिक करे |
अब “Time & Language” पर क्लिक करे |
अब आप बाई ओर “Language” पर क्लिक करे और फिर “Add a preferred language” पर क्लिक करे |
अब आप search में “Hindi” Typing करके “हिंदी” को सेलेक्ट करे और नीचे “Next” पर क्लिक करे |
अब नीचे “Install” पर क्लिक करे |
अब नीचे “Right Side” में Language का ऑप्शन होगा (जैसा कि आप नीचे Screenshot में देख रहा है ) आप उस पर क्लिक करे| अब “हिंदी (Hindi traditional Keyboard)” को “Select” करें |अब आप कहीं पर कुछ भी टाइप करेंगे तो हिंदी में टाइपिंग होगा कहने का मतलब अब आप Mangal Hindi Font पर टाइप कर रहे हैं |
आपको कीबोर्ड से Keyboard Layout Change करना हो तो “Windows Key + Spacebar” बटन दबाएँ |
इस लेख में हमने सीखा कि कैसे आप विंडोज 10 में मंगल फॉन्ट कैसे इनस्टॉल कर (How To Install Mangal Font In Windows 10) सकते है। हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको मंगल फॉन्ट इनस्टॉल करने में कोई समस्या नहीं होगी।