₹ – How To Type Rupee Symbol From Keyboard

Posted on

नमस्कार दोस्तों आज मैंने आपको बताऊगा कि आप भारतीय रुपया (Rupee) का Symbol – ₹ (चिन्ह, प्रतीक) कैसे Type कर सकते हो Keyboard की मद्दत से. जो Shortcut और तरीका बता रहा हूँ Rupee Symbol Type करने के लिए.

How To Type Rupee Symbol From Keyboard

कीबोर्ड से रुपये का चिन्ह टाइप करने के लिए आपको अपने Computer में कुछ Settings करना है :

  • सबसे पहले आपको Control panel Open करना है
  • अब Region and Language पर क्लिक करना है
  • अब आपको Format में English (India) सेलेक्ट करना है और फिर नीचे Apply पर क्लिक कीजिए
  • अब आपको ऊपर Keyboards and languages पर क्लिक कीजिए और फिर Change keyboards पर क्लिक कीजिए
  •  अब आप Add पर क्लिक कीजिए और English (India)- Keyboard को सेलेक्ट करना है और Ok पर क्लिक कर देना है
  • अब आप Default input language में English (India) – US सेलेक्ट करके नीचे OK पर क्लिक कीजिए।

कीबोर्ड में रुपया का चिन्ह कैसे टाइप करें?

आप अपने कीबोर्ड का उपयोग करके बहुत ही सरलता से रुपये (₹) का प्रतीक टाइप कर सकते हैं।

Rupee Symbol Shortcut:-

Rupee Symbol (₹) Shortcut Key : Ctrl+Alt+4 या Ctrl+Alt+$ है। और

  • Ctrl+Shift+4 या Ctrl+Shift+$ यह Notepad और Wordpad पर भी काम करता है

Alt key for Rupee Symbol

Alt key के साथ Rupee Symbol Type करने के लिए आपको Alt+8377 टाइप करना होगा

ऊपर जो Shortcut Key बताया है उससे तो सभी Software पर भारतीय रुपये का प्रतीक (₹) तो Type कर सकते हो लेकिन MS Word (सभी सॉफ्टवेर) में आप एक और तरीके से रुपये (₹) का Symbol Type कर सकते हो।

  • सबसे पहले आप 20B9 Type कीजिए
  • अब आपको 20B9 को Select करना है और Keyboard से Alt + X बटन दबाना है

आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Tags:

Hindi Typing / Question Answer

Leave a Comment