नमस्कार दोस्तों आज मैंने आपको बताऊगा कि आप भारतीय रुपया (Rupee) का Symbol – ₹ (चिन्ह, प्रतीक) कैसे Type कर सकते हो Keyboard की मद्दत से. जो Shortcut और तरीका बता रहा हूँ Rupee Symbol Type करने के लिए.
- Mangal Hindi Font Keyboard Key and Alt Key Code – Mangal Font Hindi Typing
- Kruti Dev Hindi font Keyboard Key And Alt Key Code – Kruti Dev Hindi Typing
How To Type Rupee Symbol From Keyboard
कीबोर्ड से रुपये का चिन्ह टाइप करने के लिए आपको अपने Computer में कुछ Settings करना है :
- सबसे पहले आपको Control panel Open करना है
- अब Region and Language पर क्लिक करना है
- अब आपको Format में English (India) सेलेक्ट करना है और फिर नीचे Apply पर क्लिक कीजिए
- अब आपको ऊपर Keyboards and languages पर क्लिक कीजिए और फिर Change keyboards पर क्लिक कीजिए
- अब आप Add पर क्लिक कीजिए और English (India)- Keyboard को सेलेक्ट करना है और Ok पर क्लिक कर देना है
- अब आप Default input language में English (India) – US सेलेक्ट करके नीचे OK पर क्लिक कीजिए।
कीबोर्ड में रुपया का चिन्ह कैसे टाइप करें?
आप अपने कीबोर्ड का उपयोग करके बहुत ही सरलता से रुपये (₹) का प्रतीक टाइप कर सकते हैं।
Rupee Symbol Shortcut:-
Rupee Symbol (₹) Shortcut Key : Ctrl+Alt+4 या Ctrl+Alt+$ है। और
- Ctrl+Shift+4 या Ctrl+Shift+$ यह Notepad और Wordpad पर भी काम करता है
Alt key for Rupee Symbol
Alt key के साथ Rupee Symbol Type करने के लिए आपको Alt+8377 टाइप करना होगा
ऊपर जो Shortcut Key बताया है उससे तो सभी Software पर भारतीय रुपये का प्रतीक (₹) तो Type कर सकते हो लेकिन MS Word (सभी सॉफ्टवेर) में आप एक और तरीके से रुपये (₹) का Symbol Type कर सकते हो।

- सबसे पहले आप 20B9 Type कीजिए
- अब आपको 20B9 को Select करना है और Keyboard से Alt + X बटन दबाना है
आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।