International Picnic Day (अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस) | पिकनिक पर जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखे

अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस (International Picnic Day) हर साल 18 जून को मनाया जाता है | पिकनिक का मतलब मौज मस्ती है। घर से दूर किसी पार्क में अपने खास लोगों के साथ वक्त बिताना होना हो, किसी ठंडे पहाड़ी क्षेत्र में दोस्तों के साथ घूमने जाना हो या फिर अपने बच्चो के साथ कहीं घूमने जाना हो पिकनिक एक बहुत अच्छा माध्यम है।

अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस – International Picnic Day in Hindi

पिकनिक शब्द ‘फ्रेंच‘ भाषा का शब्द है | गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, विश्व के सबसे बड़े पिकनिक का आयोजन पुर्तगाल के लिस्बन में आयोजित किया गया था | इस दिन को मानाने के लिए विभिन्न प्रकार के चैरिटी इवेंटस, स्कूल – पिकनिक आदि का आयोजन किया जाता है |

पिकनिक पर जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखे – If you are going on a picnic, keep these things in mind

  • ऐसी जगह पर पिकनिक के लिए न जाए जहां गर्मी ज्यादा हो। नहीं तो आप इंज्वॉय कम करेगे और परेशान ज्यादा हो जाएंगे।
  • पिकनिक जाने से पहले समानों की एक लिस्ट बना ले ताकि कुछ भूले नहीं और फिर चीजो को बैग में रख ले |
  • खाने-पीने की चीजें पर्याप्त मात्रा में रखें ले और तरल या ताने भुने खाद्य पदार्थो की जगह सूखे पदार्थ ज्यादा ले जाए | जैसे – मीठी रोटी, पापड़, आलू के पराठे आदि |
  • बैठने के लिए एक चटाई रख ले |
YearWeekdayDateName
2022Saturday (शनिवार)18 JunInternational Picnic Day
2023Sunday (रविवार)18 JunInternational Picnic Day
2024Tuesday (मंगलवार)18 JunInternational Picnic Day
2025Wednesday (बुधवार)18 JunInternational Picnic Day
2026Thursday (गुरुवार)18 JunInternational Picnic Day
2027Friday (शुक्रवार)18 JunInternational Picnic Day
2028Sunday (रविवार)18 JunInternational Picnic Day
2029Monday (सोमवार)18 JunInternational Picnic Day
2030Tuesday (मंगलवार)18 JunInternational Picnic Day
2031Wednesday (बुधवार)18 JunInternational Picnic Day

इसलिए हर साल 18 जून को अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस यानि International Picnic Day मनाया जाता है।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment