Keyboard in Hindi: कम्प्यूटर कीबोर्ड क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

Posted on

कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है? कीबोर्ड को हम हिंदी भाषा में कुंजीपटल कहते है | यह एक input device है कीबोर्ड इस्तेमाल हम तब करते है जब हमें कोई Text, Command, Characters, Symbols, अंक आदि लिखना होता है| Keyboard को हम Mouse के रूप में यूज़ कर सकते है| Computer में Keyboard अलग से लगाना पड़ता है जब कि Laptop में Keyboard लगा होता है आप चाहे तो Laptop में भी अलग से की-बोर्ड लगा सकते है| चलिए हम इस पोस्ट में जानते है कि कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है (computer keyboard hindi), इसका उपयोग कैसे करें और कीबोर्ड के बटन की पूरी जानकारी |

कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है – What is Keyboard in Hindi

कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है – कीबोर्ड को हम हिंदी भाषा में कुंजीपटल (Keyboard) कहते है | एक input device है सामान्य Keyboard में 104 Keys होते है | कीबोर्ड में मैजूद हर एक Keys का अपना एक ख़ास काम होता है | Keyboard को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए एक विशेष जगह बनी होती है लेकिन आजकल USB की-बोर्ड आते हैं जो कंप्यूटर की USB पोर्ट में लग जाते हैं तथा वायरलेस की-बोर्ड भी आते हैं जिन्हें सिस्टम से जोड़ने की जरूरत नहीं होती है | Keyboard के keys को 6 भागो में बटा गया है |

कीबोर्ड की बनावट – Types of Keyboard Layouts in Hindi

Keyboard in Hindi

कीबोर्ड के सभी बटनों की जानकारी और उनका उपयोग – All Keyboard Keys Name and Uses in Hindi

1. Function Keys 

Function Keys Keyboard में सबसे ऊपर होता है  | F1 से F12 तक लिखा होता है और Function Keys का यूज़ हर एक Program में अलग – अलग होता है |

2. Typing Keys

Keyboard में सबसे ज्यादा इस्तेमाल typing keys का होता है typing keys में दोनों तरह के keys alphabet और number शामिल होते है इन्हें criminal from में Alphanumeric key कहा जाता है typing key में सभी तरह के symbol and Punctuation Marks भी शामिल होते है |

3. Control keys 

Shift, Ctrl, Windows (Win) और Alt ये key Control Keys होती है ये Shortcut के लिए इस्तेमाल की जाती है |

4. Navigation Keys

Navigation Keys के अंतर्गत Home, Page Up , Delete, END, Page Down,Insert और Cursor Control keys आता है |

  • Home – कर्सर को लाइन के शुरुआत में लाने के लिए |
  • End – कर्सर को लाइन के अंत(Last) में ले जाने के लिए |
  • Page Up – कर्सर को पिछले पेज पर ले जाने के लिए Page Up Button का Use किया जाता है |
  • Page Down – कर्सर को Next Page पर ले जाने के लिए Page Down Button का यूज किया जाता है |

5. Indicator Keys

  • Num lock – Numeric Keys  को On या off करने के लिए  Num lock बटन  दबाये |
  • Caps Lock – अगर caps lock key on है तो जो भी अक्षर आप type करेगे वो सभी capital letter में type होगा और अगर off होगा तो जो भी अक्षर आप type करेगे वो सभी small letter में type होगा |
  • Scroll Lock –  इससे हम Scroll को On/Off कर सकते है |

6. Numeric KeysNumeric Keypad का उपयोग

Numeric Keys Numeric keypad के अन्दर होता है Numeric Keys को calculator key भी कहा जाता है क्योकि Numeric Keypad में लगभग calculator के सामान्य ही keys होती है इसका इस्तेमाल number लिखने के लिए किया जाता है|

Keyboard Special Keys

  • Space Bar (स्पेस बार) – यह कीबोर्ड की सभसे लम्बी Key होती है इसके द्वारा type करते time शब्दों के भीच में खली जगह दी जाती है |
  • Enter Key ( एन्टर की ) – user द्वारा किए हुए निर्देश को processor के पास भेजने के लिए इस्तेमाल होता है किसी भी Document में new paragraph शुरू करने के लिए भी इसे इस्तेमाल  किया जाता है कीबोर्ड पर दो Enter Button होती है |
  • Control Keys (कंट्रोल कीज) – Control keys को दूसरी keys के साथ दबाकर Computer को विशेष निर्देश देने के लिए प्रयुक्त किया जाता है कीबोर्ड पर दो Ctrl Keys होती है |
  • Shift Keys (शिफ्ट कीज) –  Shift Key का प्रयोग अग्रेजी के बड़े अक्षरों को type करने के लिए होता है यदि किसी key पर दो चिन्ह छपे होते है तो ऊपर वाले चिन्ह को type करने के लिए key के साथ shift को दबाना होता है कीबोर्ड पर दो Shift Keys होती है |
  • Backspace Key (बैकस्पेस कीज) – Backspace Key को दबाने से कर्सर के बाई तरफ के अक्षर मिट (Delete) जाते है | Backspace Key का इस्तेमाल Back आने के लिए भी यूज़  किया जाता है |
  • Tab Key (टैब की) – Tab Button कर्सर को एक ही बार में लंबी दूरी तय करता है और Browser Page दूसरे लिंक पर ले जाने के लिए है Word या Excel के table में एक वर्ग से दूसरे वर्ग में जाने के लिए इसका यूज़ किया जाता है
  • Esc Key (एस्केप की) – यह एक Cancel Button है अगर आप कोई कार्य कर रहे हैं और उसे आप बीच में बंद या Cancel करना चाहते हैं तो आप Esc Button का Use कर सकते हैं | अगर आप ब्राउज़र में कोई भी चीज search कर रहे हैं और आप उसे रोकना चाहते हैं तो आप Esc button प्रेस कर दीजिए आपका search रुक जाएगा | और अगर आप Esc button साथ Ctrl button यूज करते हैं तो Start Menu खुल जाएगा |
  • Delete Key (डिलीट की) –  कर्सर के दायी ओर के अक्षर , चिन्ह को मिटाने के लिए और इसके द्वारा सिलेक्ट किए हुए word, file , line या Page को मिटाने के लिए यूज किया जाता है |
  • Print Screen Key (प्रिंट स्क्रीन की) – Print Screen Key का यूज़ Screen को Capture करने के लिए यूज करते हैं |
  • Pause Key (पॉज की) – इस Key का यूज़ हम किसी भी चल रहे प्रोग्राम को रोकने के लिए करते हैं
KeyExplanation
F1 -F12 Function KeyThese keys act according to operating system. Mainly we use these keys for printing , saving, repeat last action etc.
TabTab KeyTab key is used the cursor forward/set point.
ShiftShift KeyUsed for upper case of alphabet.
AltAlt ( Alternet ) KeyIt located both side of spacebar. it used with another key as discussed in key board shortcuts.
Caps Lock Caps Lock keyIt also used for upper case of alphabet.
BackspaceBackspace keyUsed to delete any alphabet/character before the current position.
DeleteDelete KeyIt used to delete the alphabet/character after the current position.
EnterEnter Keythis key is used as return key. it used for next line. Several other uses are discussed In next heading ( Keyboard short cuts).
Prt ScrnPrint Screen KeyUsed to print screen image .
Scroll LockScroll Lock KeyIt used to stop the scrolling of the text temporarily.
PausePause KeyIt used to stop the action of the program being Run temporarily. we can able to work after pressing pause tab again.
InsertInsert KeyThis  key allows text to be inserted.
HomeHome KeyUsed to return to the beginning of the.
EndEnd KeyUsed to return end of the line .
Page UpPage Up KeyUsed to move up of the page .
Page downPage down KeyUsed to move down of the page .
Num LockNum Lock KeyIt is used to use the numbers on the keypad after Num Lock off enable the keys other functions such as using the keypad as an arrow pad etc.
EscEsc KeyIt used to cancel action in the progress.
Space BarSpace bar keyLocated in the middle of Alt key and used for blank space.

Keyboard key symbols names

SymbolsNames
~Tilde
(Open or left parenthesis
)Close or right parenthesis
Hyphen, minus or dash
`Acute, back quote, grave, grave accent, left quote, open quote or a push
!Exclamation mark, exclamation point or bang
@Ampersat,  asperand,  arobase, at, or at symbol
§Micro or section
%Percent
°Degree
^Caret or circumflex
&Ampersand, epershand or and symbol
*Asterisk, mathematical multiplication symbol and sometimes referred to as star
_Underscore
+Plus
=Equal
:Colon
;Semicolon
Quote, quotation mark or inverted commas
Apostrophe or single quote
<Less than or angle brackets
>Greater than or angle brackets
,Comma
#Octothorpe,  pound, number, sharp or hash
£Pound Sterling or Pound symbol
Euro
$Dollar sign or generic currency
¢Cent sign
¥Chinese/Japenese Yuan
.Period dot or full stop
{Open brace, squiggly brackets or curly bracket
}Close brace, squiggly brackets or curly bracket
[Open bracket
]Closed bracket
|Pipe Or or vertical bar
\Backslash or reverse solidus
/Forward slash,  virgule, solidus, whack and mathematical division symbol
?Question mark

Best Cheapest Branded Keyboards Full Details with Indian Price

नीचे मैंने आपको Branded Keyboards के Details दिए है और साथ में Indian Price भी दे दिया है| आप जब Keyboard Buy करे तो इसका Price कुछ कम या ज्यादा हो सकता है |

Brand NameKeyboard NameIndia PriceInterface
HPHP Keyboard k1500, BlackRs. 630USB
HP 100 Wired USB KeyboardRs. 600USB
HP Hewlett Packard Business USB Slim Style Windows Enhanced Keyboard (Black)Rs. 4680USB
HP Keyboard(Classic Keyboard)Rs. 3,351USB
DellLogitech Plug and Play USB Keyboard K120Rs. 585USB
Logitech Logitech Plug and Play USB Keyboard K120Rs. 585USB
TVSTVS Electronics Champ KeyboardRs. 549USB
TVS Electronics Gold KeyboardRs. 2,665USB
MicrosoftMicrosoft Wired Keyboard 600 (Black)Rs. 3,580USB
Live TechLive Tech KB03 PRORs. 795USB
Cosmic Byte Cosmic Byte CBGK-13Rs. 2,279USB

FAQs

Q.1 Keyboard in Hindi Meaning

Ans. कुंजीपटल

Q.2 कंप्यूटर के कीबोर्ड में ऐसे कौन – कौन से बटन होते है जो डबल होते है?

Ans. Ctrl key, Alt key, Windows key, Shift key, Enter key

इस लेख में हमने आपको बताया कि Keyboard क्या है और इसका उपयोग कैसे करें – What is Keyboard in Hindi?. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।

Tags:

computer

Leave a Comment