इस आर्टिकल में हम महात्मा गांधी के बारे में 10 लाइन पढेंगे, तो चलिए विस्तार से पढ़ते हैं महात्मा गांधी के बारे में 10 लाइन – Mahatma Gandhi essay in hindi 10 lines in English and Hindi – short essay on mahatma gandhi in hindi. जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है।
Mahatma Gandhi Essay 10 Lines in Hindi
1. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 ई० को गुजरात प्रदेश के पोरबन्दर नामक स्थान पर हुआ था | महात्मा गांधी के पिता का नाम करमचन्द गाँधी और माता का नाम पुतलीबाई था |
2. बापू एवं राष्ट्रपिता से सम्मानित महात्मा गांधी अपने सत्य, अहिंसा एवं सत्याग्रह के साधनों से भारतीय राजनैतिक मंच पर 1919 से 1948 ई० तक छाए रहे |
3. गांधी जी के इस कार्यकाल को भारतीय इतिहास में गांधी युग के नाम से जाना जाता है | महात्मा गांधी जी राष्ट्रीय आन्दोलन से जुड़े प्रमुख नेताओं में से एक थे |
4. महात्मा गाँधी जी ने गोपालकृष्ण गोखले जी को अपना राजनितिक गुरु बनाया और उन्ही से राजनीति की शिक्षा गृहान की |
5. महात्मा गांधी जी के सिद्धान्त सत्य और अहिंसा थे |
6. जे० एच० होम्स ने गांधी के बारे में कहा, गांधी जी की गणना विगत युगों के महान व्यक्तियों से की जा सकती है वे अल्फ्रेड, वाशिगटन तथा लैफ्टे की तरह एक राष्ट्र निर्माता थे |
जे० एच० होम्स के शब्दों में –
7. गांधी जी ने बिलवर फ़ोर्स, गैरिसन और लिकन की भाँति भारत को गुलामी से मुक्त कराने का महत्वपूर्ण कार्य किया |
जे० एच० होम्स के शब्दों में –
8. महात्मा गांधी जी सेंट फ्रासिस एवं टॉलस्टाल की अहिंसा के उपदेशक और बुद्ध ईसा तथा जोरास्टर की तरह आध्यात्मिक नेता थे |
9. महात्मा गांधी जी को रवीन्द्रनाथ टैगोर ने महात्मा तथा सुभाषचंद्र बोस जी ने राष्टपिता की उपाधि से सम्मानित किया है |
10. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने न केवल राजनैतिक बल्कि सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक पराधीनता की बेड़ियों से भी देश को मुक्त कराने के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया |
गांधी जी के महान योगदानो के कारण ही इनकी मृत्यु पर प० जवाहरलाल नेहरु ने कहा था – ‘प्रकाश बुझा नहीं : क्योकि वह तो हजारो – लाखो व्यक्तियों के ह्रदय को प्रकाशित कर चूका था|’
महात्मा गांधी पर निबंध 10 लाइन में – Mahatma Gandhi Essay 10 Lines
1. महात्मा गांधी जी राष्ट्रीय आन्दोलन से जुड़े प्रमुख नेताओं में से एक थे |
2. बापू एवं राष्ट्रपिता से सम्मानित महात्मा गांधी अपने सत्य, अहिंसा एवं सत्याग्रह के साधनों से भारतीय राजनैतिक मंच पर 1919 से 1948 ई० तक छाए रहे |
3. गांधी जी के इस कार्यकाल को भारतीय इतिहास में गांधी युग के नाम से जाना जाता है |
4. महात्मा गाँधी जी ने गोपालकृष्ण गोखले जी को अपना राजनितिक गुरु बनाया और उन्ही से राजनीति की शिक्षा गृहान की |
5. महात्मा गांधी जी के सिद्धान्त सत्य और अहिंसा थे |
6. जे० एच० होम्स ने गांधी के बारे में कहा, गांधी जी की गणना विगत युगों के महान व्यक्तियों से की जा सकती है वे अल्फ्रेड, वाशिगटन तथा लैफ्टे की तरह एक राष्ट्र निर्माता थे |
जे० एच० होम्स के शब्दों में –
7. गांधी जी ने बिलवर फ़ोर्स, गैरिसन और लिकन की भाँति भारत को गुलामी से मुक्त कराने का महत्वपूर्ण कार्य किया |
जे० एच० होम्स के शब्दों में –
8. महात्मा गांधी जी सेंट फ्रासिस एवं टॉलस्टाल की अहिंसा के उपदेशक और बुद्ध ईसा तथा जोरास्टर की तरह आध्यात्मिक नेता थे |
9. महात्मा गांधी जी को रवीन्द्रनाथ टैगोर ने महात्मा तथा सुभाषचंद्र बोस जी ने राष्टपिता की उपाधि से सम्मानित किया है |
10. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने न केवल राजनैतिक बल्कि सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक पराधीनता की बेड़ियों से भी देश को मुक्त कराने के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया |
गांधी जी के महान योगदानो के कारण ही इनकी मृत्यु पर प० जवाहरलाल नेहरु ने कहा था – ‘प्रकाश बुझा नहीं : क्योकि वह तो हजारो – लाखो व्यक्तियों के ह्रदय को प्रकाशित कर चूका था|’
Mahatma Gandhi Essay 10 lines in English
1. Mahatma Gandhi was one of the prominent leaders associated with the national movement.
2. Mahatma Gandhi, respected by Bapu and the Father of the Nation, dominated the Indian political stage from 1919 to 1948 with his principles of truth, non-violence and satyagraha.
3. This tenure of Gandhiji is known as Gandhi era in Indian history.
4. Mahatma Gandhi made Gopalkrishna Gokhale ji his political guru and learned politics from him.
5. The principles of Mahatma Gandhi were truth and non-violence.
6. J. H. Holmes said about Gandhi, Gandhiji can be counted among the great men of the bygone eras, he was a nation builder like Alfred, Washington and Lefte.
7. Like Bilver Force, Garrison and Lincoln, Gandhiji did significant work in freeing India from slavery.
8. Mahatma Gandhi was a preacher of non-violence like St. Francis and Tolstal and a spiritual leader like Buddha, Jesus and Zoroaster.
9. Rabindranath Tagore has honored Mahatma Gandhi with the title of Mahatma and Subhash Chandra Bose with the title of Father of the Nation.
10. The Father of the Nation, Mahatma Gandhi, sacrificed his life to free the country from the shackles of not only political but also social, economic and religious subjugation.
Due to the great contributions of Gandhiji, on his death, P. Jawaharlal Nehru had said –
‘The light was not extinguished: because it has illuminated the hearts of thousands and millions of people.’