MS Office In Hindi | माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ?

Posted on

MS Office In Hindi

MS Office In Hindi – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ?

MS Office In Hindi: माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) या एम. एस. ऑफिस (MS Office) एक ऑफिस पैकेज है, जो विभिन्न प्रकार के ऑफिस, संस्था, स्कूल, दुकान, व्यक्तिगत कार्यों के लिए अति महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयरों का समूह है। यह माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया है। जिसके सी. ओ. बिल गेट्स (Bill Gates) है। और इस कम्पनी की शुरुआत इन्हीं के द्वारा किया गया। एम. एस. ऑफिस विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर पैकेज है।

Microsoft Office Software – प्रमुख सॉफ़्टवेयर

Microsoft Office अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर सामिल है। जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर निम्नलिखित हैं—

  1. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) या एम. एस. वर्ड (MS Word)
  2. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) या एम. एस. एक्सेल (MS Excel)
  3. माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइण्ट (Microsoft PowerPoint) या एम. एस. पावरप्वाइण्ट (MS PowerPoint)
  4. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access) या एम. एस. एक्सेस (MS Access)
  5. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook) या एम. एस. आउटलुक (MS Outlook)
  6. माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
  7. माइक्रोसॉफ्ट पिक्चर मैनेजर (Microsoft Office Picture Manager)

एम एस ऑफिस का क्या उपयोग है?

एम एस ऑफिस के अन्दर कई और सॉफ्टवेयर होते है जैसे – MS Word, MS Excel, MS PowerPoint आदि जिसका उपयोग हम अपने काम में लेते है जैसे किसी पर हम Article, Book आदि लिखते है। MS Excel का उपयोग Data entry, डाटा का चार्ट, ग्राफ आदि के लिए। MS PowerPoint का उपयोग अपने आईडिया को Slides Format में बना सकते है। ऐसे ही सभी सॉफ्टवेयर का अलग – अलग यूज़ है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का मुख्यालय रेडमंड, वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं।

Tags:

computer / Education

Leave a Comment