मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर

आज के इस लेख में जानेगे मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर बहुत ही सरल भाषा में लिखा गया है जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है। Muhavare Aur Lokokti Mein Antar.

मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर - Muhavare Aur Lokokti Mein Antar

मुहावरा किसे कहते हैं?

जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण, विशिष्ट तथा लाक्षणिक अर्थ का बोध कराता है तो वह वाक्यांश मुहावरा कहलाता है।

लोकोक्ति किसे कहते हैं?

लोकोक्ति के पीछे कोई कहानी होती है। जब कोई पूरा कथन किसी प्रसंग विशेष में उध्दृत किया जाता है तो वह लोकोक्ति कहलाता है।

मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर

मुहावरा लोकोक्ति
मुहावरा वाक्याशं होता है। दूसरे शब्दों में मुहावरों में उद्देश्य और विधेय नहीं होता है।लोकोक्ति एक पूरा वाक्य होता है तथा लोकोक्ति में उद्देश्य और विधेय होता है।
मुहावरा वाक्य का अंश होता है इसलिए उनका स्वतंत्र प्रयोग सम्भव नही है इनका प्रयोग वाक्यों के अन्तर्गत ही सम्भव है।लोकोक्ति एक पूरे वाक्य के रूप में होती है इसलिए इनका स्वतन्त्र प्रयोग सम्भव है।
मुहावरे शब्दों के लाक्षणिक या व्यंवजनात्मक प्रयोग है।जबकि लोकोक्तियाँ वाक्यों के लाक्षणिक या व्यंजनात्मक प्रयोग है।
मुहावरा किसी वाक्य में समा जाता है तथा वाक्य में चमत्कार, विशादता ला देता है।जबकि लोकोक्ति किसी वाक्य के समर्थन या खण्डन के लिए प्रयुक्त की जाती है।

Leave a Comment