Contact Style About

मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर क्या है?

By ATUL

इस लेख में मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर क्या है? बहुत ही सरल भाषा में लिखा गया है जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है। Muhavare Aur Lokoktiyan Mein Antar.

मुहावरा किसे कहते हैं उदाहरण सहित

मुहावरा ऐसा वाक्यांशहै जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर, विशिष्ट, विलक्षण तथा लाक्षणिक अर्थ का बोध कराता है मुहावरा कहलाता है।

उदाहरण: अंक भरना (आलिगन करना) माता ने अपने पुत्र को अंक में भर लिया।

लोकोक्ति किसे कहते हैं उदाहरण सहित

लोकोक्ति के पीछे कोई कहानी होती है इससे निकली बात लोगो की वाणी का अंग बन लोकोक्ति कहलाने लगती है।

उदाहरण: ऊँट के मुँह में जीरा (बहुत थोड़ा) रामू ने अपने दोस्त श्यामू से 5 हजार रुपये माँगे परन्तु उसके दोस्त ने उसे 50 रुपये ही दिए। अत: यह कथन इस लोकोक्ति को सिद्ध करती है।

मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर बताइए

मुहावरे और लोकोक्ति में निम्नलिखित अंतर इस प्रकार है:

क्रमांकमुहावरे लोकोक्ति
1.मुहावरा देखने में छोटा होता है अर्थात् यह पूरे वाक्य का एक अंग मात्र होता है साथ ही इसमे लाक्षणिक अर्थ की प्रधानता होती है।लोकोक्ति में जिस अर्थ को प्रकट किया जाता है वह लगभग पूर्ण होता है उसमे अधूरापन नही होता है।
2.मुहावरा किसी वाक्य में समा जाता है तथा उक्त वाक्य में चमत्कार विशादता ला देता है लोकोक्ति किसी वाक्य के समर्थन या खण्डन के लिए प्रयुक्त की जाती है
3.मुहावरा एक पदबन्ध, वाक्यांश या वाक्यखण्ड होता हैलोकोक्ति एक स्वतंत्र वाक्य है
About the author

coming soon

Leave a Comment