नाटक और एकांकी में अंतर | Natak Aur Ekanki Mein Antar

Posted on

इस लेख में नाटक और एकांकी में क्या अंतर है? बहुत ही सरल भाषा में लिखा गया है जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है। Natak Aur Ekanki Mein Antar.

नाटक किसे कहते हैं

रंगमंच पर अभिनय द्वारा प्रस्तुत करने की दृष्टि से लिखी गई एक से अधिक अंकों वाली वह गद्य रचना जिसमें अभिनय एवं संवाद पर विशेष बल दिया जाता है, वह गद्य-रचना नाटक कहलाती है।

एकांकी किसे कहते हैं

एक अंक के नाटक को एकांकी कहा जाता है। इसमें किसी घटना-विशेष की प्रस्तुति की जाती है।

नाटक और एकांकी में अंतर | Natak Aur Ekanki Mein Antar

नाटक और एकांकी में प्रमुख अंतर निम्नलिखित इस प्रकार है –

क्रमांकनाटक एकांकी
1.नाटक में अनेक अंक होते है।एंकाकी में केवल एक अंक होते है।
2.नाटक में अधिक पात्र होते है। और देश – काल विस्तृत होता है।एकांकी में कम पात्र होते है देश – काल सिमित होता है।
3.नाटक में एक मुख्य कथा तथा अनेक अंत: कथाएँ होती है।एकांकी में एक घटना पर ही आधरित होता है।
4.नाटक बड़ा होने के कारण अधिक समय में अभिनीत होता हैं।एकांकी संक्षिप्त होने के कारण कम समय में अभिनीत होता है।
5.नाटक साहित्य की वह दृश्य विधा है, जिसमे अभिनय, नृत्य, संवाद, आकृति वेशभूषा और संगीत के माध्यम से अलौकिक आनन्द की अनुभूति की जाती हैं।एकांकी में एक ही अंक होता है इसमे किसी व्यक्ति घटना या प्रसंग का वर्णन न होकर उसके किसी एक अंश – विशेष का वर्णन होता है।

यह भी देखें,

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।

Tags:

Education / Question Answer

1 thought on “नाटक और एकांकी में अंतर | Natak Aur Ekanki Mein Antar”

Leave a Comment