नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाईट पर आज के इस आर्टिकल में हम निबंध (Nibandh) की परिभाषा, अर्थ, व्यत्पत्ति, विशेषताएं और निबन्ध के प्रकार के बारे में पढ़ेगे |
निबन्ध की परिभाषा (Definition of essay)
हिंदी में निबन्ध (Nibandh) शब्द का निर्माण नि+बन्ध के संयोग से हुआ है जिसका आशय अथवा अर्थ है सम्यक रूप से नियमो से बँधा या कसा हुआ | किसी विषय – वस्तु से सम्बंधित विचारों का ऐसा सुगठित एवं क्रमबध्द प्रस्तुतीकरण जिसमे उस विषय – वस्तु की विस्तृत या संक्षिप्त, किन्तु सारगर्भित जानकारी मिलाती है निबन्ध (Essay) कहलाता है | निबंध का अंग्रेजी अर्थ ” Essay” है |
निबन्ध क्या है (What is essay)
थोड़े किन्तु चुने हुए शब्दों में किसी विषय पर लिखित रूप में अपने विचार प्रकट करने को निबन्ध कहते है | निबन्ध के विषयों की कोई निश्चित सीमा नही होती| चींटी से लेकर स्पुतनिक तक किसी भी विषय पर निबन्ध लिखा जा सकता है |
- निबन्ध हिंदी गद्य साहित्य की प्रमुख रचनात्मक विधा है इसका उपयोग लिखित अभिव्यक्ति के लिए होता है|
- हिंदी के सुप्रसिद्ध समीक्षक आचार्य रामचन्द्र ने निबन्ध को ‘गद्य की कसौटी‘ माना है |
- निबन्ध लेखन के लिए एक विशिष्ट रचनात्मक अभिव्यक्ति – कौशल की आवश्यकता होती है जिसके अन्तर्गत लेखक के दृष्टिकोण तथा उसकी भाषा – शैली का विशेष महत्व है|
निबन्ध का अर्थ (Meaning of essay)
निबन्ध उस गद्य – विद्या को कहते है कलात्मक नियमो के बंधन से मुक्त हो | इसमे लेखक स्वच्छतापूर्वक अपने विचारो तथा भावों को प्रकट करता है |
- निबंध का अंग्रेजी में अर्थ (Meaning) “Essay” होता है |
निबन्ध की व्यत्पत्ति (Origin of essay)
निबन्ध शब्द की निष्कृति नि+बन्ध+घञ् है जिसका अर्थ है निश्चितार्थेन विषयाधिकृतबन्धम् अर्थात् किसी विषय अथवा वस्तु को निश्चित अर्थ में परिनिबध्द करना, रोकना, संग्रह करना, रुध्द करना आदि| ‘नि‘ उपसर्गपूर्वक बन्ध का प्रचलित अर्थ – खूब अच्छी तरह बँधा हुआ है | निकाम अर्थात् खूब अच्छी तरह से और बन्ध का अर्थ है – बँधान, रचाव, कसाव यानी किसी विषय – वस्तु को खूब बढ़िया ढग से, पूरे रचाव – कसाव के साथ शब्दार्थ बन्धित किया जाय, उसे निबन्ध कहते है|
ललित-निबंध किसे कहते हैं?
जिस निबन्ध में परिष्कृत भाषा के द्वारा भावनात्मक अनुभूतियों एवं बौद्धिक विश्लेषण को प्रस्तुत किया जाता है, उसे ललित-निबंध कहते हैं।
उदाहरण- कुटज (लेखक- डा. हजारी प्रसाद द्विवेदी)
निबंध की विशेषताएं
- ‘निबन्ध’ में एक लघु आकार वाली रचना होनी चाहिए, जो सुगमता से पढ़ी जा सके और जिसका प्रभाव ऐसा हो जो सरलता से चित्त में संचित हो जाय|
- निबन्ध में चित्रात्मक प्रभाव होना चाहिए , जिससे वह तर्कों का समूह न भासित हो और उसमे किसी सिध्दान्त या पध्दति की प्रतिष्ठा न हो |
- यद्यपि निबंध में परिपूर्णता की अनिवार्यता नही स्वीकारी गयी है | फिर भी उसे समग्रता में कलात्मक होना चाहिए |
- निबन्ध की शैली सरल – सरस – सुगम होना चाहिए|
- उसमे विषय वस्तु का वैविध्य, संक्षिप्तता, वैयक्तिकता, संगठनात्मकता, सुसम्बध्दता और रोचकता होनी चाहिए |
- निबंध में एक आकर्षक शैली के साथ – साथ व्यंग्य विनोद की अभिक्षमता भी होनी चाहिए |
निबन्ध के प्रकार —
निबंध (Essay) के अनेक भेद अथवा प्रकार है किन्तु निबन्ध प्रमुख रूप से तीन प्रकार के होते है
- वर्णानात्मक निबन्ध |
- आख्यानात्मक निबन्ध अथवा विवरणात्मक निबन्ध|
- विचारात्मक निबन्ध
- भावना प्रधान निबंध
- तर्कप्रधान निबंध
- भावात्मक निबन्ध
- अलोचनात्मक निबन्ध
- व्याख्यात्मक / विश्लेष्णात्मक निबंध |
यह भी पढ़ें:
- निबंध कैसे लिखते हैं? – Nibandh Kaise Likhate Hain
- अनेकता में एकता पर निबंध – Anekta Mein Ekta Essay in Hindi
- पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध – Environmental Pollution Essay in Hindi
- पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया पर निबंध – Padhega India To Badhega India
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर निबंध – Mahatma Gandhi Essay In Hindi
- मेरा प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध – Tulsidas Essay In Hindi
- Republic Day Essay In Hindi (गणतंत्र दिवस पर निबंध)
निबंध (Nibandh) की परिभाषा, अर्थ, व्यत्पत्ति, विशेषताएं और प्रकार – Essay in Hindi का यह लेख आपको कैसे लगी नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।