प्र उपसर्ग से शब्द (Pra Upsarg se Shabd)

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में प्र उपसर्ग से मिलकर बनने वाले महत्वपूर्ण उपसर्ग शब्द यानी शब्दों के बारे में बात करने वाले हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

प्र उपसर्ग का अर्थ - आगे या अधिक होता है।

चलिए अब हम जानते हैं की उपसर्ग किसे कहते हैं और प्र उपसर्ग से बनने वाले महत्वपूर्ण उपसर्ग शब्द क्या-क्या होते हैं।

उपसर्ग किसे कहते हैं

जिसका स्वतंत्र प्रयोग न होता हो और जिसे किसी शब्द से पहले, अर्थ सम्बन्धी विशेषता लाने के लिए जोड़ा जाता है तो उस वर्ण समूह को उपसर्ग कहते है।

प्र उपसर्ग से शब्द (Pra Upsarg se Shabd)

प्र उपसर्ग से मिलकर बनने वाले महत्वपूर्ण शब्दों की सूची यहाँ नीचे दी गई है:

  • प्रदर्शक = प्र + दर्शक
  • प्रबल = प्र + बल
  • प्रसार = प्र + सार
  • प्राचार्य = प्र + आचार्य
  • प्रदान = प्र + दान
  • प्रभावहीन = प्र + भावहीन
  • प्रभंजन = प्र + भंजन
  • प्रयोग = प्र + योग
  • प्रार्थी = प्र + अर्थी
  • प्रभारी = प्र + भारी
  • प्रारम्भ = प्र + आरम्भ
  • प्रधान = प्र + धान
  • प्रहार = प्र + हार
  • प्रायोजक = प्र + आयोजक
  • प्रभाव = प्र + भाव
  • प्रपौत्र = प्र + पौत्र
  • प्रदाता = प्र + दाता
  • प्रचार = प्र + चार
  • प्रेत = प्र + ऐत
  • प्रपत्र = प्र + पत्र
  • प्रदेश = प्र + देश
  • प्रयत्न = प्र + यत्न
  • प्रदूषित = प्र + दूषित

इन्हें भी पढ़ें,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

Leave a Comment