सु उपसर्ग से शब्द (Su Upsarg se Shabd)

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में सु उपसर्ग से मिलकर बनने वाले महत्वपूर्ण उपसर्ग शब्द यानी शब्दों के बारे में बात करने वाले हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

सु उपसर्ग का अर्थ - अच्छा, सरल या अधिक होता है।
सु उपसर्ग से शब्द, Su Upsarg se Shabd

चलिए अब हम जानते हैं की उपसर्ग किसे कहते हैं और सु उपसर्ग से बनने वाले महत्वपूर्ण उपसर्ग शब्द क्या-क्या होते हैं।

उपसर्ग किसे कहते हैं

जिसका स्वतंत्र प्रयोग न होता हो और जिसे किसी शब्द से पहले, अर्थ सम्बन्धी विशेषता लाने के लिए जोड़ा जाता है तो उस वर्ण समूह को उपसर्ग कहते है।

सु उपसर्ग से शब्द (Su Upsarg se Shabd)

सु उपसर्ग से मिलकर बनने वाले महत्वपूर्ण शब्दों की सूची यहाँ नीचे दी गई है:

  • सुबुद्धि
  • सुबोध
  • सुरक्षित
  • स्वागत
  • सुयश
  • सुस्पष्ट
  • सुकीर्ति
  • सुकुमार
  • सुगन्ध
  • सुराग
  • सुअवसर
  • सुसज्जित
  • सुप्रसिद्ध
  • स्वल्प
  • सुविचार
  • सुगति
  • सुदर्शन
  • सुशील
  • सुगंध
  • सुव्यवस्था
  • सुलभ
  • सुयोग्य
  • सुमन
  • सुलेख
  • सूक्ति
  • सुरक्षा

इन्हें भी पढ़ें,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

Leave a Comment