टेस्ट मैच क्या है और टेस्ट मैच कितने ओवर का होता है?

क्रिकेट में टेस्ट मैच क्या है: क्रिकेट में टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे लम्बा स्वरूप है। इसे खिलाड़ियों की खेल क्षमता की वास्तविक परीक्षा होती है | टेस्ट मैच प्रत्येक दिन का खेल आमतौर पर सात घंटे का होता है | एक टेस्ट मैच 5 दिन का होता है।

दिन का पहला दिन/रात (Day/night) टेस्ट मैच ओस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से खेला गया था | जिसे दिन/रात टेस्ट क्रिकेट (Day/night Test Cricket) के लिए डिजाइन किया गया था | क्रिकेट पिच की लम्बाई 22 गज (66 फीट, 20.12 मीटर) की होती है | पिच की यह लम्बाई एक स्टम्प से दुसरे स्टम्प की दुरी होती हैं | Warm-up Match  को अभ्यास मैच कहते है |

टेस्ट मैच के प्रकार

टेस्ट मैच के दो प्रकार होते है |

  1. Day Test Match
  2. Day/Night Test Match

Day Test cricket: Day वाले test match को Red Ball से खेला जाता है |

Day/night cricket: Day/night वाले test match को Pink Ball से खेला जाता है |

टेस्ट मैच के कपड़े कैसे होते है?

Test Match में सभी Player (खिलाड़ी) और Umpire (अंपायर) सफ़ेद कपडे (White Dress) पहनते है |

अंपायर

टेस्ट मैच में तीन अंपायर (जिसमे एक Third Umpire) होते है और एक मैच रेफरी (Match referee) होता है |

खिलाड़ी – Player

जैसे One Day International (ODI), T10 और T20 (Twenty20) में 11-11 Player होते है | एक टीम में वैसे ही Test Match में भी 11 Player होते है | हर एक टीम में एक कप्तान और एक उपकप्तान होता है |

टॉस – Toss

ODI (One Day International), T10 और T20 (Twenty20) जैसे मैचो में टॉस होता है वैसे Test Match में भी Toss होता है | जिस भी टीम का कप्तान Toss जीतता (WIN) है उसकी मर्जी चाहे वो बल्लेबाजी करे या गेंदबाजी करे | टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले होता है |

टेस्ट मैच कितने ओवर का होता है?

एक दिन में 90 ओवर कराए जाते है | अगर अब पांचो दिन का Overs जोड़े तो कुल एक टेस्ट मैच में 450 Overs कराये जाते है | लेकिन याद रखिये कभी – कभी 450 ओवर नहीं होते जैसे – बारिश के कारण, मैच जल्दी ख़त्म हो जाए | कोई भी गेंदबाज कितने ओवर फेक सकते है | नया गेंद 80 ओवर के बाद मिलाता है |

टेस्ट मैच में पारी

टेस्ट मैच में 4 पारी (innings) खेली जाती है | एक टेस्ट मैच पांच दिन का होता है | एक दिन में 90 ओवर कराए जाते है जोकि तीन भाग में विभाजित होता है |

  • 1st Session
  • 2nd Session
  • 3rd Session

Session in test match

1st Session में 30 overs (ओवर) इसके बाद Lunch होता है फिर 30 overs होता है | फिर tea break होता है फिर 30 overs होता है | लंच (Lunch Break) के लिए 40 मिनट और चाय (tea break) के लिए 20 मिनट।

Reviews in test match

एक टेस्ट मैच में तीन review होते है एक टीम के लिए |

टेस्ट मैच में नो बॉल – No Ball in test match

Test Match में No Ball पर Free Hit (फ्री हिट) नहीं दी जाती है |

टेस्ट मैच में स्टंप कब होता है ?

टेस्ट मैच में Stumps 90 Overs के बाद होता है या यूं कहिये उस दिन का खेल ख़त्म होने के बाद | Stumps का मतलब test Match में उस दिन का खेल खत्म होना होता है |

टेस्ट मैच ड्रा कैसे होता हैं?

टेस्ट मैच में ड्रा मैच (match drawn) तब होता है जब मैच का 5वां दिन हो और जो टीम 5वें दिन बल्लेबाजी कर रहा है वो खेल ख़त्म होने तक अपने टीम को ऑल आउट (all out) ना होने दे |

अगर 5वें दिन बल्लेबाजी कर रही टीम गेदबाजी करने वाली टीम के बनाए गए रनों से ज्यादा बना लेती है तो 5वें दिन बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीत लेगी अगर 5वें दिन बल्लेबाजी टीम खेल खत्म होने से पहले ऑल आउट (all out) हो जाती है तो 5वें दिन गेंदबाजी कर रही टीम मैच जीत लेगी |

Q. टेस्ट क्रिकेट में 1 दिन में कितने ओवर फेंके जाते हैं?

उत्तर – 90 ओवर

Q. टेस्ट मैच में टी ब्रेक कितने मिनट का होता है?

उत्तर- 20 मिनट।

टेस्ट मैच कितने दिन का होता है?

टेस्ट मैच पाँच दिनों तक खेला जाता है। बारिश के कारण कुछ मैचों में एक दिन का रिजर्व रखा जाता है।

ICC World Test Championship Winners List

YearWinnerRunners-upHost Country
2019–2021New ZealandIndiaEngland
2021–2023England
2023–2025England

ICC World Test Championship Final 2021

ICC World Test Championship 2021 का Final Match India और New Zealand के बीच हुआ था जिसे New Zealand ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच The Rose Bowl, Southampton में हुआ था।

ICC World Test Championship Final 2023

Leave a Comment