भारत के उपराष्ट्रपति – Vice President of India in Hindi

भारत के उपराष्ट्रपति का पद अमेरिका के संविधान से लिया गया है। भारत में अभी तक कुल 14 उपराष्ट्रपति हुए है | भारत के सबसे पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी थे। तो चलिए विस्तार से पढ़ते हैं भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President of India in Hindi) की सूची, योग्यता, सम्बंधित अनुच्छेद, निर्वाचन, शर्ते, भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची आदि के बारे में: अगर आप राष्ट्रपति के बारे में

Vice President of India in Hindi
भारत के उपराष्ट्रपति – Vice President of India in Hindi

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जी थे ये भारत के 13वें उपराष्ट्रपति थे और इनका कार्यकाल 11 अगस्त 2017 से 10 अगस्त 2022 तक था।

उपराष्ट्रपति से सम्बंधित अनुच्छेद 

  • अनुच्छेद 63 में :- भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा।
  • अनुच्छेद 64 में :- राज्यसभा का सभापति होगा।
  • अनुच्छेद 65 में :- राष्ट्रपति के अनुपस्थिति में उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा।
  • अनुच्छेद 66 में :- उपराष्ट्रपति के पद की योग्यता और निर्वाचन कार्यक्रम।
  • अनुच्छेद 67 में :- 5 वर्ष पदावधि।
  • अनुच्छेद 68 में :- उपराष्ट्रपति का पद शीघ्र अति शीघ्र भरा जाए।
  • अनुच्छेद 69 में :- उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति शपथ दिलाते है।
  • अनुच्छेद 71 में :- सर्वोच्च न्यायालय निर्वाचन सम्बन्धित विवादों का निपटारा करती है।
  • अनुच्छेद 97 में :- उपराष्ट्रपति का सैलरी (वेतन) 4 लाख रुपये राज्यसभा के सभापति पद के लिए दिए जाते है।

भारत के उपराष्ट्रपति की योग्यता

  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • 35 वर्ष आयु पूरी कर चुका हो।
  • राज्यसभा का सदस्य बनने योग्य हो।
  • वह किसी भी सरकारी लाभ के पद पर आसीन नहीं होना चाहिए।

निर्वाचन

अप्रत्यक्ष रूप से आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एक संक्रमणीय मत प्रणाली से गुप्त मतदान द्वारा एक निर्वाचक मण्डल करती है।

उपराष्ट्रपति पद के लिए शर्ते

  • 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक होने चाहिए।
  • 15000 रुपयें का जमानत राशि देनी पड़ेगी।
  • पागल ना हो।
  • दिवालिया ना हो।

भारत के उपराष्ट्रपति के कार्य

अनुच्छेद – 64 और 65 के अन्तर्गत उपराष्ट्रपति के कार्यो व शक्तियों का उल्लेख किया गया है:

  • अनुच्छेद – 64 के अनुसार, उपराष्ट्रपति राज्य सभा की बैठक की अध्यक्षता और कार्यो का संचालय करता है इस रूप में वह लोकसभा के अध्यक्ष की तरह ही राज्यसभा के सभी मामलों से सम्बध्द कृत्यों का निर्वहन करता है।
  • अनुच्छेद – 65 के अनुसार, उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कार्यो के निवहन का दायित्व सौंपा गया है।
  • यदि कभी राष्ट्रपति का पद मृत्यु, त्यागपत्र, महाभियोग या रोग अथवा अनुपस्थिति के कारण अस्थायी रूप से अपने कर्तव्यों को पूरा करने में असमर्थ हो तो उपराष्ट्रपति ही उसके स्थान पर कार्य करता है।
  • उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है।
  • भारत में उपराष्ट्रपति केवल अस्थायी रूप से ही राष्ट्रपति के पद को धारण कर सकता है।

भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची – Vice Presidents of India List in Hindi

नीचे आपको भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची, उनका कार्यकाल और राष्ट्रपति के बारे में जानकारी दी गई है:

क्रमांकउपराष्ट्रपति का नामउपराष्ट्रपति का कार्यकाल
1डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन13 मई 1962 — 12 मई 1957
2ज़ाकिर हुसैन13 मई 1957 — 12 मई 1962
3वराहगिरि वेंकट गिरि13 मई 1967 — 3 मई 1969
4गोपाल स्वरुप पाठक31 अगस्त 1969 30 अगस्त 1974
5बासप्पा दनप्पा जत्ती31 अगस्त 1974 30 अगस्त 1979
6मुहम्मद हिदायतुल्लाह31 अगस्त 1979 30 अगस्त 1984
7आर वेंकटरमन31 अगस्त 1984 24 जुलाई 1987
8डॉ० शंकर दयाल शर्मा3 सितंबर 1987 24 जुलाई 1992
9के० आर० नारायणन21 अगस्त 1992 24 जुलाई 1997
10कृष्णकान्त21 अगस्त 1997 27 जुलाई 2002
11भैरों सिंह शेखावत19 अगस्त 2002 21 जुलाई 2007
12मोहम्मद हामिद अंसारी 11 अगस्त 2007 10 अगस्त 2012
11 अगस्त 2012 10 अगस्त 2017
13वेंकैया नायडू11 अगस्त 2017 10 अगस्त 2022
14जगदीप धनखड़11 अगस्त 2022 कार्यरत है |

भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कौन है?

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू है और वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ है।

भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

भारत के सबसे पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी थे।

FAQs

भारत के उप राष्ट्रपति अभी कौन है?

जगदीप धनखड़

भारत के पहले उप राष्ट्रपति कौन है?

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे।

भारत के उपराष्ट्रपति को कौन हटा सकता है?

भारत के उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए संविधान में कोई नियम नहीं है अभी तक।

भारत के राष्ट्रपति कितने उपराष्ट्रपति बने?

भारत में अभी तक 14 उपराष्ट्रपति बने है।

भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President of India in Hindi) के बारे में जानकारी हिंदी में आपको कैसे लगी नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।

Leave a Comment