IPL Team Owner Name – IPL 2023: सभी 10 टीमों के मालिक के नाम?

IPL Team Owner Name: IPL मतलब Indian Premier League. दुनिया की सभी League में से सबसे बड़ी League IPL है| IPL को 2008 में शुरू किया गया था IPL T20 League है और यह भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित की जाती है। IPL T20 जब 2008 में शुरू किया गया था तो इसकी प्रथम विजेता Rajasthan Royals थी। IPL में अभी तक 13 टीमों ने हिस्सा लिया है | जिनमे से अब 5 टीम टूनामेंट का हिस्सा नहीं है।

IPL Team Owner Name – IPL 2023: सभी 10 टीमों के मालिक के नाम?

IPL का full form : Indian Premier League है। अगर आप जानना चाहते है कि (IPL) आईपीएल मालिक पैसे कैसे कमाते हैं? है तो आप हमारा ये पोस्ट भी पढ़े।

बात अगर करे IPL टीमों के मालिको (Owners) के बारे में तो ज्यादातर लोग Nita Ambani, Preity Zinta और Shahrukh Khan के अलावा किसी और को नहीं जानते है। आज के इस लेख में हम आपको IPL 2023 के सभी टीमों के मालिको के बारे में बताएगे।

विषय-सूची

IPL Team Owners List – IPL 2023: सभी 10 टीमों के मालिक के नाम?

नीचे आपको IPL Team Owners List दी गई है IPL (आईपीएल) Malik Name in Hindi.

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट: ipl team ke malik

आईपीएल टीमों का नाममालिक का नाम
मुंबई इंडियंसरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड
दिल्ली कैपिटल्सJSW ग्रुप, GMR ग्रुप
पंजाब किंग्समोहित वर्मन, नेस वडिआ, प्रीति ज़िंटा, कारन पॉल
कोलकाता नाइट राइडर्सशाहरुख खान (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट), जूही चावला (मेहता ग्रुप ऑफ कंपनीज)
राजस्थान रॉयल्सअमीषा हथीरामणि, मनोज बडाले,लछलन मर्डोच, रयान, शेन वॉर्न
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरयूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड
सनराइजर्स हैदराबादसन टीवी नेटवर्क
गुजरात टाइटन्ससीवीसी कैपिटल पार्टनर्स
लखनऊ सुपर जायंट्सआरपीएसजी ग्रुप

IPL Team Owner Name – IPL 2023: सभी 10 टीमों के मालिक के नाम और उनकें बारे में

अब हम आपको IPL के सभी टीमों के मालिको और टीमों के बारे में Details में जानकारी दूंगा| IPL 2023: सभी 10 टीमों के मालिक के नाम? सभी आईपीएल टीम के मालिकों के नाम विवरण के साथ नीचे दिए गए है और साथ में सभी IPL टीमों ने कितने – कितने आईपीएल खिताब जीता है उसकी भी लिस्ट दी गई है।

Mumbai Indians (MI) – मुंबई इंडियंस टीम के मालिक कौन हैं?

Mumbai Indians की Ownership 2008 से ही मुकेश अम्बानी की कम्पनी Reliance Industries Limited के पास है। जब 2008 में IPL की Team और franchise बनाई जा रही थी तो Mukesh Ambani की कम्पनी Reliance Industries Limited ने Mumbai franchise को 119 Million Dollars (821 करोड़ लगभग) में खरीदा था।

इस रकम के साथ ही Mumbai Indians IPL की सबसे महँगी बिकने वाली Team बन गई थी Mumbai Indians Team की Management और सभी जरूरी काम – काज को मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी और उनके बेटे आकाश अम्बानी ही सम्भालते है।

  • मुंबई इंडियंस का मालिक: मुकेश अंबानी और नीता अम्बानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड)
  • मुंबई इंडियंस के नाम 5 खिताब (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)
Mumbai Indians Winning Years
2013, 2015, 2017, 2019, 2020

Chennai Super Kings (CSK) – चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक कौन हैं?

इस समय Chennai Super Kings का स्वमित्व Chennai Super Kings Cricket LTD नाम की एक कम्पनी के पास है। Chennai Super Kings Team की Ownership India Cement कम्पनी के पास है। IPL के पहले साल 2008 से ही India Cement, Chennai Super Kings की मालिक बनी हुई है।

India Cement की स्थापना 1946 ई० में हुआ था और इस समय कम्पनी के Managing Director N. Srinivasan है। N. Srinivasan International Cricket Council (ICC) और BCCI के पूर्व President भी रह चुके है। और इसीलिए Chennai Super Kings के Team Management का काम N. Srinivasan ही सम्भालते है।

  • चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक : एन. श्रीनिवासन (इंडिया सीमेंट्स)
  • चेन्नई सुपर किंग्स के नाम 5 खिताब (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)
Chennai Super Kings Winning Years
2010, 2011, 2018, 2021, 2023

Delhi Capitals (DC) – दिल्ली कैपिटल्स टीम के मालिक कौन हैं?

दोस्तों इस समय Delhi Capitals Team की Ownership दो कम्पनियो JSW Group और GMR Group के पास है। ये दोनों कम्पनियाँ शुरुआत से एक साथ नहीं थी 2008 में GMR Group ने अकेले ही इस Team को ख़रीदा था उस समय Delhi Capitals Team का नाम Delhi Daredevils था।

फिर 2008 से 2017 तक इस Team की Ownership सिर्फ GMR Group के पास ही थी। जबकि 2018 में JSW Group ने 550 करोड़ रुपये की राशि चुका कर इस Team का 50% हिस्सा अपने नाम कर लिया। Delhi Capitals के Director Parth Jindal है और Parth Jindal ही IPL की नीलामी व Team के संचालन जैसे कामो को सम्भालते है।

  • दिल्ली कैपिटल्स का मालिक : JSW Group और GMR Group
  • दिल्ली कैपिटल्स के नाम खिताब : अभी एक बार भी नहीं जीती है|
Delhi Capitals Winning Years
अभी एक बार भी नहीं जीती है|

Punjab Kings (PBKS) – पंजाब किंग्स टीम के मालिक कौन हैं?

Punjab Kings Team के एक नही चार मालिक है। मशहूर भारतीय डाबर  कम्पनी के Director Mohit Varman इस Team के सबसे पहले और सबसे बड़े Owner है। जोकि इस Team के 46% हिस्से के मालिक है। इस Team के दूसरे Owner है मशूहर British Indian Businessman Ness Wadia जोकि इस Team के 23% हिस्से के मालिक है। इस Team के तीसरे Owner है Bollywood अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा। जोकि इस Team के 23% हिस्से की मालकिन है।

साथ ही प्रीति ज़िंटा को Punjab Kings Team का Management Group का चेहरा भी माना जाता है। जोकि वह हर साल नीलामी के समय और हर मैच के दौरान साथ रहती है। इस Team के चौथे Owner है Apeejay Surrendra Group के Chairman Karan Paul है जोकि इस Team के 8% के मालिक है।

  • पंजाब किंग्स का मालिक : नेस वाडिया, मोहित बर्मन, प्रीति ज़िंटा और करण पॉल।
  • पंजाब किंग्स के नाम खिताब : अभी एक बार भी नहीं जीती है।
Punjab Kings Winning Years
अभी एक बार भी नहीं जीती है।

Kolkata Knight Riders (KKR) – कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक कौन हैं?

Kolkata Knight Riders के Ownership एक नहीं बल्कि दो भारतीय कम्पनियों के पास है KKR Team की पहली Ownership Shahrukh Khan की मशहूर कम्पनी RED Chillies Entertainment के पास है और यह कम्पनी KKR Team के 55% हिस्से की मालिक है।

KKR Team की दूसरी Ownership Mehta Group Of Companies के पास है जोकि इस Team के 45% के हिस्से के मालिक है। Mehta Group Of Companies के Chairman Jai Mehta है जोकि Bollywood अभिनेत्री जूही चावला के पति भी है।

  • कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक : शाहरुख खान (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट), जूही चावला (मेहता ग्रुप ऑफ कंपनीज)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम 2 खिताब (2012, 2014)
Kolkata Knight Riders Winning Years
2012, 2014

Rajasthan Royals (RR) – राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक कौन हैं?

दोस्तों Rajasthan Royals Team के पांच Owner है | Rajasthan Royals Team के सबसे पहली और सबसे बड़ी Owner Tesco International LTD कम्पनी की Amisha Hathiramani है जोकि Rajasthan Royals Team के कुल 44.2% हिस्से की मालकिन है |

इस Team के दूसरे Owner है Emerging Media LTD के Manoj Badale जोकि 32.4% हिस्से के मालिक है | इस Team के तीसरे मालिक है American Businessman Lachlan Murdoch जोकि इस team के 11.7% हिस्से के मालिक है | चौथे इस Team के मालिक है मशहूर Businessman Ryan. जोकि इस Team के 8.7% हिस्से के मालिक है | Rajasthan Royals team के पांचवे Owner है पूर्व Australian cricketer Shane Warne है | जोकि इस team के 3% हिस्से के मालिक है |

  • राजस्थान रॉयल्स का मालिक : अमीषा हाथीरमणि, मनोज बडाले, लचलान मर्डोक, रयान, शेन वॉर्न
  • राजस्थान रॉयल्स के नाम 1 खिताब (2008)
Rajasthan Royals Winning Years
2008

Royal Challengers Bangalore (RCB) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के मालिक कौन हैं?

दोस्तों Royal Challengers Bangalore Team की Ownership इस समय United Spirits LTD कम्पनी के पास है जिसके CEO और Managing Director Anand Kripalu है | साल 2008 में इस franchise को 11.6 119 Million Dollars (819 करोड़ लगभग) में खरीदा गया था | Mumbai Indian के बाद से यह IPL की दूसरे सबसे महँगी Team बनी और उस समय United Spirits LTD कम्पनी के Chairman और Royal Challengers Bangalore Team के Owner विजय माल्या थे।

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक : आनंद कृपालु।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम खिताब : अभी एक बार भी नहीं जीती है।
Royal Challengers Bangalore Winning Years
अभी एक बार भी नहीं जीती है|

Sunrisers Hyderabad (SRH) – सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक कौन हैं?

इस समय Sunrisers Hyderabad team की Ownership Sun TV Network के संथापक Kalanithi Maran के पास है Kalanithi Maran Sunrisers Hyderabad team के एकलौते मालिक है। 2008 में Hyderabad franchise की Ownership Deccan Chronicle Limited कम्पनी द्वारा खरीदी गई थी और उस समय इस Team नाम Hyderabad Deccan Chargers रखा गया था। लेकिन 2012 में Deccan Chronicle Limited कम्पनी Bank करेप्ट हो गई जिसके वजह से इस Team की जगह Sunrisers Hyderabad ने ले ली।

  • सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक : कलानिधि मारन।
  • सनराइजर्स हैदराबाद नाम 2 खिताब (2009, 2016)
Sunrisers Hyderabad Winning Years
2009, 2016

Lucknow Super Giants (LSG) – लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक कौन हैं?

दोस्तों Lucknow Super Giants team की Ownership RPSG Group के पास है और RPSG Group के Owner, Sanjiv Goenka जी है | IPL 2022 में Lucknow Super Giants अपना डेब्यू कर रही है | Lucknow Super Giants team को 7,090 करोड़ रूपए की बड़ी बोली लगाकर खरीदी है |

  • लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक : संजीव गोयनका।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम खिताब : अभी एक बार भी नहीं जीती है।
Lucknow Super Giants Winning Years
अभी एक बार भी नहीं जीती है|

Gujarat Titans (GT) – गुजरात टाइटन्स टीम के मालिक कौन हैं?

Gujarat Titans team IPL 2022 में अपना डेब्यू कर रही है | Gujarat Titans team की Ownership, CVC Capital Partners के पास है और CVC Capital Partners के तीन Owner-Steve Koltes, Donald Mackenzie, Rolly van Rappard है। अहमदाबाद टीम का नाम ही Gujarat Titans रखा गया है | Gujarat Titans team को 5,625 करोड़ रूपए में ख़रीदा है। और Gujarat Titans ने 2022 में ही अपना पहला खिताब जीता।

  • गुजरात टाइटन्स का मालिक : स्टीव कोल्ट्स, डोनाल्ड मैकेंज़ी, रोली वैन रैपार्ड।
  • गुजरात टाइटन्स नाम 1 खिताब (2022)
Gujarat Titans Winning Years
2022

अधिक जानकारी के ये वीडियो जरुर देखें:

IPL पूर्व टीमें सूची

Team NameDebut YearDissolved YearOwner Name
Deccan Chargers20082012T Venkattram Reddy, Gayatri Reddy
Gujarat Lions20162018Keshav Bansal
Kochi Tuskers Kerala20112011Rendezvous Consortium
Rising Pune Supergiant20162018Sanjiv Goenka
Pune Warriors India20112013Subrata Roy

2008 से 2023 तक IPL विजेताओं की सूची

वर्षविजेतास्थान (Venue)
2023
2022Gujarat TitansNarendra Modi Stadium, Ahmedabad
2021Chennai Super KingsDubai International Cricket Stadium, Dubai
2020Mumbai IndiansDubai International Cricket Stadium, Dubai
2019Mumbai IndiansRajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium, Hyderabad
2018Chennai Super KingsWankhede Stadium, Mumbai
2017Mumbai IndiansRajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium, Hyderabad
2016Sunrisers Hyderabad M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
2015Mumbai IndiansEden Gardens, Kolkata
2014Kolkata Knight RidersM. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
2013Mumbai IndiansEden Gardens, Kolkata
2012Kolkata Knight RidersM. A. Chidambaram Stadium, Chennai
2011Chennai Super KingsM. A. Chidambaram Stadium, Chennai
2010Chennai Super KingsDY Patil Stadium, Navi Mumbai
2009(Sunrisers Hyderabad) Deccan ChargersNew Wanderers Stadium, Johannesburg
2008Rajasthan RoyalsDr DY Patil Sports Academy, Mumbai

IPL official website – www.iplt20.com

संबंधित प्रश्न (FAQa)

Q. मुंबई इंडियंस टीम का मालिक कौन है?

उत्तर: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Q. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम मालिक कौन है?

उत्तर: आरपीएसजी ग्रुप

Q. गुजरात टाइटन्स के मालिक कौन है?

उत्तर: सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स

Q. सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कौन है?

उत्तर: सन टीवी नेटवर्क

Q. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन है?

उत्तर: यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड

Q. राजस्थान रॉयल्स के मालिक कौन है?

उत्तर: अमीषा हथीरामणि, मनोज बडाले,लछलन मर्डोच, रयान, शेन वॉर्न

Q. कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक कौन है?

उत्तर: रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, मेहता ग्रुप ऑफ कंपनीज

Q. पंजाब किंग्स का मालिक कौन है?

उत्तर: मोहित वर्मन, नेस वडिआ, प्रीति ज़िंटा, कारन पॉल

Q. दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है?

उत्तर: JSW ग्रुप, GMR ग्रुप

Q. चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है?

उत्तर: चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड

IPL 2023: सभी 10 टीमों के मालिक के नाम?— सभी आईपीएल टीम के मालिक कौन हैं? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।

Leave a Comment