खरीफ की फसल कौन सी है | Kharif Ki Fasal Kaun Si Hai

Posted on

खरीफ की फसल को हम अंग्रेजी में Kharif crop कहते है। इस पोस्ट में हम पढ़ेगें खरीफ की फसल कौन सी है (Kharif Ki Fasal Kaun Si Hai), खरीफ फसल किसे कहते हैं, खरीफ की फसल कब बोई जाती है और कब कटी जाती है। जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है।

खरीफ फसल किसे कहते हैं

खरीफ फसल उन फसलों को कहते हैं जिन्हें जून जुलाई में बोते हैं और अक्टूबर नवम्बर के आसपास काटते हैं इन फसलों को बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पक्के समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है। धान, मक्का, गन्ना आदि इस ऋतु की प्रमुख फैसले हैं खरीफ की फैसले C3 श्रेणी में आती हैं

नोट: — खरीफ की फसलों की बुआई के समय अधिक तापमान तथा अधिक आर्द्रता की आवश्यकता होती है।

खरीफ की फसल कौन सी है | Kharif Ki Fasal Kaun Si Hai

खरीफ फसलों में प्रमुख रूप से निम्नलिखित फसल शामिल है: धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, मूँगफली, मूँग, गन्ना, तंबाकू, कपास, जूट, उड़द, सोयाबीन, चावल, लोबिया, रागी, अरहर आदि।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दिए गए

प्रश्न: खरीफ की फसल कब बोई जाती है?

उत्तर: उत्तर भारत में खरीफ की फसल जून-जुलाई में बोई जाती है।

प्रश्न: खरीफ की फसल कब कटी जाती है?

उत्तर: खरीफ की फसल अक्टूबर – नवम्बर के आस-पास काटी जाती है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।

Tags:

Education / Question Answer

Leave a Comment