World Sparrow Day: जानिये क्यों मनाया जाता है विश्व गौरैया दिवस? थीम और उद्देश्य के बारे में

हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन की शुरुआत नेचर फॉरएवर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने इको-सीस एक्शन फाउंडेशन (ECO-SYS ACTION FOUNDATION), फ्रांस और दुनिया भर के कई अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर की थी, पहला विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च 2010 में मनाया गया था।

उद्देश्य

लोगों को पर्यावरण से विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने के प्रति जागरुक करना है।

थीम (Theme)

वर्षअंग्रेजी मेंहिंदी में
2024I Love Sparrowआई लव स्पैरो

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

Leave a Comment