Class 10 Science Chapter 3 Question Answer in Hindi : धातु एवं अधातु

Posted on

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपको UP Board Class 10 Science Chapter 3 का Question Answer का Notes हिंदी में दिया गया है जिसे आप अपने कापी (notebook) में लिख सकते है और notes बना सकते हैं | NCERT Solutions for Class 10 Science Chapter 3 in Hindi: धातु एवं अधातु (Metals and Nonmetals)।

Class 10 Science Chapter 3 Question Answer in Hindi : धातु एवं अधातु (Metals and Nonmetals)

BoardUP Board
TextbookNCERT
ClassClass 10
SubjectScience
ChapterChapter 3
Chapter Name (पाठ का नाम)धातु एवं अधातु
Class 10 Science Chapter 3 Question Answer in Hindi

NCERT Solutions for Class 10 Science Chapter 3 Metals and Nonmetals (Hindi Medium)

1. निम्न में कौन सा युगंल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है:

(a) NaCl विलयन एवं कॉपर धातु

(b) MgCI2 विलयन एवं ऐलुमिनियम धातु

(c) FeSO4 विलयन एवं सिल्वर धातु

(d) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु

उत्तर: (d) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु

2. लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है:

(a) ग्रीज़ लगाकर

(b) पेंट लगाकर

(c) जिंक की परत चढ़ाकर

(d) ऊपर के सभी

उत्तर: (c) जिंक की परत चढ़ाकर

3. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है?

(a) कैल्सियम

(b) कार्बन

(c) सिलिकन

(d) लोहा

उत्तर: (a) कैल्सियम

4. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि

(a) टिन की अपेक्षा जिंका मँहगा है

(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है

(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है

(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है

उत्तर: (c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है

5. आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है:

(a) इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?

(b) धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।

उत्तर:

(a) (i) हथौड़ा लेंगे और दिए गए नमूनों को पीटेंगे । यदि नमूना पीटने पर चादर का रूप लेता है तो वह नमूना धातु होगा। यदि नमूना पीटने पर छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटकर बिखर जाता है तो वह नमूना अधातु होगा

(ii) बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच को लेकर चित्र के अनुसार एक परिपथ बनाएंगे अब दिए गए नमूने को परिपथ में जोड़कर स्विच को ऑन करेगे यदि बल्ब जल जाता है तो नमूना धातु होगा| यदि बल्ब नहीं जलता हैं तो नमूना अधातु होगा।

Class 10 Science Chapter 3 Question Answer in Hindi

(b) धातुओ एवं अधातुओ में निवेदन (अंतर) के लिए दोनों परीक्षण बहुत उपयोगी तथा सरल हैं क्योंकि दोनों परीक्षण धातुओ एवं अधातुओ के भौतिक गुणों पर आधारित है

6. उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं? दो उभयधर्मी ऑक्साइडों का उदाहरण दीजिए।

उत्तर: वे धातु ऑक्साइड जो अम्ल तथा क्षारक दोनों से अभिक्रिया करके लवण तथा जल देते हैं, उभयधर्मी ऑक्साइड कहलाते हैं।

उदाहरण: (i) Al2O3 (एलुमिनियम ऑक्साइड), (ii) ZnO (जिंक ऑक्साइड)

7. दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैं।

उत्तर: दो धातुएँ जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देते हैं – जिंक, एलुमिनियम तथा वे दो धातुएँ जो ऐसा नहीं करती हैं – कॉपर और मर्करी (पारा)|

8. किसी धातु M के विद्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विद्युत अपघट्य किसे बनाएँगे?

उत्तर: किसी धातु M के विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु M का ऐनोड (धनोद), शुद्ध धातु M का कैथोड (ऋषोद) तथा M धातु के अम्लीयकृत लवण के विलयन को विद्युत अपघट्य बनाएंगे।

9. प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया

Class 10 Science Chapter 3 Question Answer in Hindi

(a) गैस की क्रिया क्या होगी

(i) सूखे लिटमस पत्र पर?

उत्तर: सूखे लिटमस पत्र पर गैस की कोई क्रिया नहीं होगी।

(ii) आर्द्र लिटमस पत्र पर?

उत्तर: आर्द्र नीले लिटमस पत्र पर क्रिया करके उसे लाल कर देगी।

(b) ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।

उत्तर: S + O2 SO2

10. लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।

उत्तर: लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके:-

(i) यशदलेपन: इस प्रक्रिया में लोहे की वस्तुओ के ऊपर जस्ते (जिंक) की पतली परत चढ़ाई जाती है। इस कारण लोहे की वस्तुएं पर जंग नहीं लगता है।

(ii) पेंट करके: लोहे की वस्तुओं पर पेंट करके उसे जंग से बचाया जा जाता है।

11. ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ कैसा ऑक्साइड बनाती हैं?

उत्तर: ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ अम्लीय ऑक्साइड बनाती हैं।

12. कारण बताइए:

(a) प्लैटिनम सोना एवं चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है।

उत्तर: प्लैटिनम, सोना एवं चांदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि यह धातुएँ कम क्रियाशील एवं कम संक्षारित होती हैं और साथ ही साथ चमकदार भी होती हैं।

(b) सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है।

उत्तर: सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहित किया जाता है क्योंकि ये धातुएँ बहुत क्रियाशील होती हैं तथा खुले में रखने पर तुरंत आग पकड़ लेती हैं।

(c) ऐलुमिनियम अत्यंत अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग खाना बनाने वाले बर्तन बनाने के लिए किया जाता है।

उत्तर: ऐलुमिनियम अत्यंत अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग खाना बनाने वाले बर्तन बनाने के लिए किया जाता है। क्योकि ये ऊष्मा के सुचालक होती हैं और इसका संक्षारण नहीं के बराबर होता हैं।

(d) निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है।

उत्तर: निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है क्योंकि धातुओं को उसके ऑक्साइड से निष्कर्षण करना सरल होता है।

13. आपने ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ करते अवश्य देखा होगा। यह खट्टे पदार्थ वर्तन को साफ करने में क्यों प्रभावी हैं?

उत्तर: ताँबा वायु में उपस्थित आर्द्र CO2 के साथ अभिक्रिया करके कॉपर कार्बोनेट की एक हरे रंग की परत बना लेता है। जो तांबे के बर्तन को मलीन कर देता है। जब नींबू या इमली के रस से बर्तन को साफ करते हैं तो इसमें उपस्थित अम्ल, क्षारक (कॉपर कार्बोनेट) को उदासीन कर देता है। जिससे बर्तन साफ हो जाता है।

14. रासायनिक गुणधर्मो के आधार पर धातुओं एवं अधातुओं में विभेद कीजिए।

उत्तर:

धातुअधातु
1.धातुओं के ऑक्साइड क्षारीय होते हैं अधातुओं के ऑक्साइड अम्लीय होते हैं
2.धातुएँ इलेक्ट्रॉन त्यागकर धनायन बनने की प्रवृत्ति रखती हैं अधातुएँ इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर ऋणायन बनने की प्रवृत्ति रखती हैं
3.कुछ धातुएँ अम्लो से क्रिया करके हाइड्रोजन को विस्थापित करती हैं अधातुएँ अम्लों से क्रिया नहीं करती हैं अर्थात् हाइड्रोजन को अम्लों से विस्थापित नहीं कर पाती हैं
4.धातुएँ अपचायक होती हैंअधातुएँ ऑक्सीकारक होती हैं

15. एक व्यक्ति प्रत्येक घर में सुनार बनकर जाता है। उसने पुराने एवं मलीन सोने के आभूषणों में पहले जैसी चमक पैदा करने का ढोंग रचाया। कोई संदेह किए बिना ही एक महिला अपने सोने के कंगन उसे देती है जिसे वह एक विशेष विलयन में डाल देता है। कंगन नए की तरह चमकने लगते हैं लेकिन उनका वजन अत्यंत कम हो जाता है। वह महिला बहुत दुखी होती है तथा तर्क-वितर्क के पश्चात उस व्यक्ति को झुकना पड़ता है। एक जासूस की तरह क्या आप उस विलयन की प्रकृति के बारे में बता सकते हैं।

उत्तर: वह व्यक्ति एक्वारेजिया का उपयोग कर रहा था जो सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा सांद्र नाइट्रिक अम्ल का 3:1 अनुपात का मिश्रण है| इसमें सोना एवं चांदी जैसी धातुएँ धुल जाती है |

16. गर्म जल का टैंक बनाने में ताँबे का उपयोग होता है परंतु इस्पात (लोहे की मिश्रातु) का नहीं। इसका कारण बताइए।

उत्तर: कॉपर ठंडे पानी, गर्म पानी या भाप के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है| हालांकि, लोहा प्रतिक्रिया करता है| भाप के साथ यदि गर्म पानी के टैंक स्टील (लोहे का एक मिश्र धातु) से बने है, तो लोहा गर्म पानी से बने भाप के साथ प्रतिक्रिया करेगा और धीरे – धीरे उसे क्षय कर देगा।

निष्कर्ष,

इस लेख में हमने Class 10 Science Chapter 3 का Question और Answer in Hindi में जाना । उम्मीद है आपको सभी प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।

यह भी देखें,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Tags:

Class 10 / Science

Leave a Comment