उपन्यास और कहानी में अंतर बताइए

Posted on

प्रश्न: उपन्यास और कहानी में अंतर बताइए ।

अथवा

प्रश्न: उपन्यास और कहानी में अन्तर स्पष्ट कीजिए ?

उत्तर: उपन्यास और कहानी में प्रमुख अंतर निम्नलिखित इस प्रकार है —

क्रमांकउपन्यासकहानी
1.मानवजीवन, समाज या इतिहास के यथार्थ सत्य को सम्वाद एवं दृश्यात्मक घटनाक्रमों के चित्रण के रूप में सामने रखना ‘उपन्यास‘ कहलाता है। अर्थात् ‘उपन्यास’ शब्द संस्कृत के उपन्यस्त से बना है। जिसका अर्थ है ‘सामने रखना‘ ।वह साहित्यिक गद्य – विधा जिसमे जीवन के किसी एक पक्ष का कल्पना मिश्रित, मार्मिक एवं रोचक चित्रण कहानी कहलाती है।
2.उपन्यास का आकार काफी विस्तृत होता है।जबकि ‘कहानी‘ लघु आकार में होती है।
3.उपन्यास में समग्र मानव जीवन से सम्बन्धित विविध घटनाओं का समावेश होता है। जबकि ‘कहानी‘ में प्राय: किसी मनोदशा या एक घटना का वर्णन होता है।

हमें उम्मीद है कि “ उपन्यास और कहानी में अन्तर ” पर आधारित यह लेख आपको पसंद आया होगा। स्टडी नोट्स बुक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए व्यापक नोट्स प्रदान करती है।

Tags:

Question Answer

Leave a Comment