रक्त संबंध (रीजनिंग)

रक्त संबंध (Blood Relation): परीक्षा में सामान्य बुद्धिमत्ता के प्रश्न भी पूछे जाते हैं। जिसमें रक्त संबंध (Blood Relation) यानी रिश्ता संबंधित प्रश्न होते हैं इसमें अभ्यर्थी के सूझ – बूझ की जाँच की जाती है कि उसे पारिवारिक रिश्तो के बारे में कितनी जानकारी है। रक्त संबंधित प्रश्नों में दो या उससे अधिक व्यक्तियों के बीच संबंध दिया होता है तथा अन्य संबंध के बारे में पूछा जाता है

उदाहरण:— A तथा B के पिता C हैं। C की पत्नी D है यदि E, D के पिता हो तो A का E से क्या संबंध/रिश्ता है

उत्तर: A तथा B के पिता C तथा माता D हैं चूँकि E, A की माँ D के पिता हैं, अतः A के नाना हुए।

रक्त संबंध (Blood Relation) के प्रश्नों को अगर हल करना है तो आपको संबंधों के बारे में जानकारी होना चाहिए तथा आप रक्त संबंधी प्रश्नों के उत्तर दे सकेंगे जहाँ नीचे आपको सभी रिश्ते के बारे में जानकारी दी गई है

दादा (Grand father), नाना (Maternal Grand father) दादी (Grand mother), नानी (Maternal Grand mother)
पिता (father), चाचा, फूफा (uncle), मामा, मौसा (Maternal uncle), ससुर (father in low)माँ (mother), चाची, फुआ (aunt), मौसी, मामी (maternal aunt), सास (mother in low)
भाई (brother), ममेंरा भाई ,चचेरा फुफेरा (cousin), बहनोई, साला (Brother in low), पति (Husband)बहन (sister), चचेरी, फुफेरी, ममेरी बहन (cousin), भाभी, साली, ननद (sister in law), पत्नी (wife)
पुत्र (Son), भतीजा/भगना (Nephew), दमाद (Son in law)पुत्री (Daughter), भतीजी/भगिनी (niece), पुत्रवधू (daughter in law)
पोता (Grand son), नाती (Grand son)पोती (Grand daughter), नतिनी (Grand daughter)

रक्त संबंध (रिश्ते)

  • माता की बहन – मौसी
  • पिता की बहन – फुआ या बुआ
  • माता या पिता का पुत्र – भाई
  • माता या पिता की पुत्री – बहन
  • भाई का पुत्र – भतीजा
  • भाई की पुत्री – भतीजी
  • बड़े भाई की पत्नी – भाभी
  • पुत्री का पति – दामाद
  • पुत्र की पत्नी – पतोहू या पुत्रबधू
  • पत्नी की बहन – साली
  • पत्नी का भाई – साला
  • पिता का पिता – दादा
  • माता का पिता – नाना
  • पिता की माता – दादी
  • माता की माता – नानी
  • पिता का भाई – चाचा
  • माता का भाई – मामा
  • पिता के भाई का पुत्र – ममेरा भाई
  • पिता की बहन का पुत्र – फुफेरा भाई
  • माता के भाई का पुत्र – ममेरा भाई
  • माता की बहन का पुत्र – मौसेरा भाई
  • नाना का पुत्र – मामा
  • नाना की इकलौती पुत्री – माता
  • माता के भाई की पत्नी या नाना के पुत्र की पत्नी – मामी
  • दादा का इकलौता पुत्र – पिता
  • पत्नी की माँ – सास
  • पत्नी का पिता – ससुर
  • सास या ससुर की इकलौती पुत्री – पत्नी
  • बहन का पति – बहनोई
  • बहन का या बहन के पति का पुत्र – भांजा
  • बहन की या बहन के पति की पुत्री – भांजी
  • पुत्री का या पुत्री के पति का पुत्र – धेवता (नाती)
  • पुत्री की या पुत्री के पति की पुत्री – धेवती (नतीनी)
  • पुत्र का या पुत्रवधू का पुत्र – पोता या पौत्र
  • पुत्र की या पुत्रवधू की पुत्री – पोती या पौत्री
  • दादा की इकलौती पुत्रवधू – माता

इन्हें भी पढ़े,

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment