लिब्रे आफिस क्या है | What Is LibreOffice In Hindi

Posted on

चलिए जानते है के LibreOffice Kya Hai? लिब्रे आफिस (LibreOffice) – यह एक Open Source Application Software Package है | LibreOffice का विकास 2010 ई० में द डाकूमेन्ट फाऊडेशन (The Document Foundation) नामक संस्था ने किया | LibreOffice एक ऑफिस पैकेज है, जो विभिन्न प्रकार के ऑफिस, संस्था, स्कूल, दुकान, व्यक्तिगत कार्यों के लिए अति महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयरों का समूह है |

यह एक Open-source Software है | इसे लिब्रे आफिस शूट भी कहते है | मूल रूप से लिब्रे आफिस को Star Division ने लिखा है | LibreOffice का पहला एडिसन 25 जनवरी 2011 को आया था |

Libre Office Linux और Ubuntu OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) के साथ inbuilt (समाहित) रहता है | लीब्र ऑफ़िस का प्रयोग लगभग अन्य सभी OS (Operating system) पर कर सकते है | इसके अलावा mac OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) पर भी प्रयोग कर सकते है | Apple Computer पर LibreOffice प्रयोग कर सकते है | मोबाइल के Android OS के लिए भी लिब्रे आफिस उपलब्ध है |

LibreOffice Download कैसे करे – How to Download LibreOffice?

LibreOffice Software आप उनके Official Website से Download कर सकते है | नीचे मैंने आपको Mobile (Android And IOS) और Computer या Laptop में LibreOffice Software Download करने का Button दिया है आप Download Button पर Click करते LibreOffice को Download करे ले |

how to install LibreOffice in windows 10, 7, 8 and windows 11

नीचे बताये गए Step को Follow करो और अपने Computer और Laptop में LibreOffice Install करो |

  • LibreOffice के Software पर Right Click कीजिये और Install पर Click कीजिये |
  • अब आप नीचे Next पर क्लिक कीजिये|
  • फिर से आप नीचे Next पर क्लिक कीजिये|
  • अब आप नीचे Install पर क्लिक कीजिये|
  • अब आप Yes पर क्लिक करे जैसे ही आप Yes पर क्लिक करेगे आपके Computer या Laptop में LibreOffice Install होना शुरू हो जायेगा |
  • अब आप नीचे Finish पर क्लिक कर दे अब आपके Computer या Laptop में LibreOffice Install हो गया है |

LibreOffice Software – प्रमुख सॉफ़्टवेयर

LibreOffice अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर सामिल है। जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर निम्नलिखित हैं—

  1. LibreOffice Writer
  2. LibreOffice Math
  3. LibreOffice Impress
  4. LibreOffice Draw
  5. LibreOffice Calc
  6. LibreOffice Base

लिब्रे आफिस राइटर क्‍या है – What is LibreOffice Writer in Hindi

यह एक Word Processors Software है इसमे Document File बनाते है जैसे MS word | लीब्र ऑफ़िस Writer का File Extension “.odt” होता है

लिब्रे ऑफिस कैल्क क्‍या है – What is LibreOffice Calc in Hindi

इसमे स्प्रेडशीट बनाते है यह एक Spreadsheet (स्प्रेडशीट) Program है जैसे MS Excel में होता है | लीब्र ऑफ़िस Calc का File Extension “.ods” होता है |

लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस क्‍या है – What is LibreOffice Impress in Hindi

इसमे प्रेजेंटेशन (Presentation ) प्रस्तुततीकरण बनाते है जैसे – MS PowerPoint | लीब्र ऑफ़िस Impress का File Extension “.odp” होता है 

लिब्रे ऑफिस बेस क्‍या है – What is LibreOffice Base in Hindi

इसमे Data Base तैयार करते है जैसे – Microsoft Access |

लिब्रे ऑफिस मैथ क्‍या है – What is LibreOffice Math in Hindi

इसमे गणनात्मक कार्यो को करते है | गणना से सम्बंधित समस्त सूत्र उपलब्ध होते है |

लिब्रे ऑफिस ड्रा क्‍या है – What is LibreOffice Draw in Hindi

इसमे चित्र ग्राफिस आदि को डिजाइन करते है | यह MS paint के सामान होता है |

यह भी देखें,

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।

Tags:

computer

Leave a Comment